KDNEWS/गोमती नदी के अंदर गिरी सफारी, गाड़ी में फंसे लोगो को बचाने के लिए गोताखोरों की ली गई मदद,

0 429

- Advertisement -

@सुल्तानपुर-बीती रात कुड़वार थाना क्षेत्र के हलियापुर-कुड़वार मार्ग के गोमती नदी के अंदर गिरी सफारी गाड़ी में फंसे एक और युवक को गोताखोरों ने ढूंढ़कर नदी से निकाला बाहर,युवक की हालत गंभीर।इलाज के लिए भेजा गया जिला अस्पताल।देर रात खबर लिखे जाने तक कुल तीन लोगों को नदी से निकाला जा चुका बाहर।अन्य की तलाश जारी।

सुल्तानपुर-कुड़वार थाना क्षेत्र के गोमती नदी में अनियंत्रित सफारी गाड़ी गोमती नदी पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में गिरी।गोताखोरों की मदद से गाड़ी में सवार दो लोगो को जीवित निकाला गया।सफारी गाड़ी व अन्य लोगों की तलाश में जुटे गोताखोर।दो-तीन लोगों की फंसे होने की मिल रही सूचना।मौक़े पर बल्दीराय थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह,कुड़वार थानाध्यक्ष अरविंद पांडेय व वलीपुर चौकी इंचार्ज विकास सहित भारी संख्या में पुलिस मौजूद। सुल्तानपुर की ओर आ रही थी सफारी गाड़ी। बल्दीराय थाना क्षेत्र के हेमनापुर प्रधान की बताई जा रही है सफारी।

- Advertisement -

अपडेट खबर

सुलतानपुर से आ रही हेमनापुर प्रधान की सफारी कार रेलिंग तोड़ते हुए गोमती नदी में जा गिरी — एक की मौत
— सफारी कार में तीन लोग

बल्दीराय( सुलतानपुर)
थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत हेमना पुर प्रधान साधना यादव की सफारी गाड़ी UP 44 AU5200 की सर्विसिंग करवाने शुभम दूबे सुत शीतला प्रसाद दूबे ग्राम दौलत पुर , शिवम पाण्डेय सुत पप्पू पाण्डेय ग्राम रामपुर और मोनू पाण्डेय सुत बीरेन्द्र पाण्डेय सुलतान पुर से गाडी की सर्विसिंग करा कर वापस घर आ रहे थे समय लगभग 9:00 बजे गोमती नदी के पुल पर गाड़ी पहुंची ही थी कि अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए गाड़ी गोमती नदी में जा गिरीराहगीरों के हल्ला गुहर मचाने पर आस पास के लोग इकठ्ठा हो गए । गोमती नदी से गोता खोरो की मदद से शुभम दूबे व शिवम पाण्डेय को जिन्दा निकाल लिया गया। जब की कुलदीप पाण्डेय उर्फ मोनू पाण्डेय 24 वर्ष सुत बीरेन्द्र पाण्डेय पूरे राम प्रसाद पाण्डेय मजरें हेमना पुर को निकाल कर एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहा चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया ।