KDNEWS-कोतवाली नगर पुलिस टीम की यूपी गैंगस्टर एक्ट के वांक्षित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

0 359

- Advertisement -

@सुलतानपुरथाना कोतवाली नगर पुलिस टीम की सक्रियता से दिनाँक 08.07.2020 को मु0अ0सं0 616/20 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर के वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी

पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के निर्देशन में नगर कोतवाल द्वारा अभियान चलाकर वांछित व गैंगेस्टर के अभियुक्तो की तलाश की गयी जिसके अंतर्गत क्षेत्राधिकारी महोदय के कुशल मार्गदर्शन में उ0नि0 श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह, उ0नि0 विजय कुमार गुप्ता एवं हमराही पुलिस बल की सक्रियता से मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 616/20 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट के मुकदमे मे वांछित अभि0गण 1. फारूख पुत्र रऊफ नि0 लोधेपुर मजरे हसनपुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर 2. मेराज उर्फ तौसीफ पुत्र नसीम नि0 दामोदरपुर मजरे बंधुआकला थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को दिनांक 08.07.2020 को गिरफ्तार किया गया । अभि0 मेराज उर्फ तौसीफ के पास से एक अदद तंमचा 02 जिन्दा कारतूस .32 बोर बरामद हुआ । जिसके संबन्ध में थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर मे मु0अ0सं0 621/20 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया । अभि0गण को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

- Advertisement -

नाम व पता अभियुक्त

  1. . फारूख पुत्र रऊफ नि0 लोधेपुर मजरे हसनपुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर उम्र 41 वर्ष
  2. मेराज उर्फ तौसीफ पुत्र नसीम नि0 दामोदरपुर मजरे बंधुआकला थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर उम्र 24 वर्ष

गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय

  1. अमहट पार्क के पीछे लखनऊ रोड थाना कोतवाली नगर सु0पुर, दिनांक 08.07.2020 समय 19.30 बजे ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  1. उ0नि0 नरेन्द्र बहादुर सिंह
  2. उ0नि0 विजय कुमार गुप्ता
  3. का0 अमित लाल
  4. का0 संदीप

दिनांक 09.07.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य

थाना-कुडवार

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना- कुडवार पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0
347/20 धारा 294 आईपीसी बनाम मो0 मोतीन पुत्र राहतउल्ला निवासी धरावा थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाही की जा रही है।

थाना-दोस्तपुर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना- दोस्तपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0
138/20 धारा 294 आईपीसी विवेक निषाद पुत्र बबलू नि0- अहेथिया किशुनीपुर, थाना- बेवाना,जनपद- अम्बेडकरनगर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाही की जा रही है।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- दोस्तपुर से 02, थाना अखण्डनगर से 03, थाना बल्दीराय से 04, थाना करौंदीकला से 02, थाना गोसाईगंज से 11, थाना कुडवार से 08, थाना लम्भुआ से 01 कुल 31 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।