KDNEWS-एक ही परिवार के 3 लोग समेत जनपद के 11 सदस्य नए कोरोना संक्रमित,देखे रिपोर्ट
@सुल्तानपुर- जिले में 11 नये मिले कोरोना मरीज। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे कैम्प कार्यालय के 4 लोग हुये कोरोना संक्रमित। लोहरामऊ के एक ही परिवार के 3 सदस्य कोरोना संक्रमित। चौक में भी एक ही परिवार के 2 लोग संक्रमित। जिले में अब तक 360 लोग हो चुके है संक्रमित। CMO डॉ सीबीएन त्रिपाठी ने की पुष्टि
प्रेस विज्ञप्ति
सुलतानपुर 18 जुलाई/ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि 14 जुलाई, 2020 को वीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पेलियोसाइन्सेज लैब लखनऊ को प्रेषित कोविड-19 सैम्पल्स की रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है, जिसमें से 400 निगेटिव तथा 11 व्यक्ति कोविड-19 पाजिटिव पाये गये हैं। कोरोना पाजिटिव पाये गये व्यक्तियों में ग्राम छीतेपट्टी दोस्तपुर सुलतानपुर स्थित कैम्प कार्यालय-प्प्प् पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में कार्यरत 04 कर्मियों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है, जो पूर्व में कोविड-19 पाजिटिव पाये गये व्यक्ति के सम्पर्क में आये थे। बघराजपुर लोहरामऊ रोड दूबेपुर सुलतानपुर के एक ही परिवार के तीन सदस्यों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। मा0 कांशीराम आवास कालोनी आर0टी0ओ0 ऑफिस के सामने अमहट सुलतानपुर में एक 25 वर्षीय व्यक्ति में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। रूहट्टा गली, रामलीला वाली गली सुलतानपुर में निवास करने वाले एक 35 वर्षीय व्यक्ति में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। मेजरगंज चौक सुलतानपुर के एक ही परिवार के दो सदस्यों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है, जो पूर्व में कोविड-19 पाजिटिव आये अपने भाई के सम्पर्क में आये थे।
कोविड केयर सेन्टर केएनआईटी सुलतानपुर में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे 01 व्यक्ति को स्वस्थ होने के कारण उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है। मास्क लगायें, सामाजिक दूरी बनाये रखें और स्वस्थ रहें।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।