KD NEWS-चाइल्ड लाइन ने एक अज्ञात महिला की भीख मांग कर अपना जीवन यापन समेत कई समस्याओं की दी सूचना

0 209

- Advertisement -

@सुलतानपुर-एक अज्ञात महिला जिसकी उम्र 60 से 65 वर्ष है रेलवे स्टेशन पर विगत 4 से 5 दिन से भीख मांग कर अपना जीवन यापन कर रही थी। अवकाश प्राप्त बैंक अधिकारी अजय टण्डन द्वारा चाइल्ड लाइन को सूचना दी गयी।

        सुलतानपुर 29 जुलाई/जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार ने अवगत कराया है कि अजय टण्डन करौदिया समाज सेवी द्वारा कल दिनॉक 28-07-2020 चाइल्ड लाइन को लगभग 6 बजे शाम को अवगत कराया गया कि एक अज्ञात महिला जिसकी उम्र 60 से 65 वर्ष है रेलवे स्टेशन पर विगत 4 से 5 दिन से भीख मांग कर अपना जीवन यापन कर रही थी। अवकाश प्राप्त बैंक अधिकारी अजय टण्डन द्वारा चाइल्ड लाइन को सूचना दी गयी। सूचना प्राप्त होते ही चाइल्ड लाइन के डायरेक्टर विजय विद्रोही द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार को सूचना दी गयी। जिला प्रोबेशन अधिकारी को सूचना प्राप्त होने पर तत्काल रेलवे स्टेशन पर उक्त महिला से भेंट कर उनका हाल-चाल लिया गया तथा उससे सम्पूर्ण जानकारी ली गयी। 
        जिला प्रोबेशन अधिकारी को उक्त महिला ने अपना नाम सुरभि पटेल पत्नी झगड़ पटेल, निवासी गॉव सगरा, तहसील सदर जनपद प्रतापगढ़ तथा अपना मायका नन्दीपाड़ा, वर्धमान, पश्चिम बंगाल पिता का नाम चितरंजन तथा भाई का नाम आशीष सहाय बताया। अज्ञात महिला द्वारा यह भी बताया गया कि विगत पूस माह, 2019 में चाय बनाते समय उसकी साड़ी में आग लग जाने के कारण उसका पैर जल गया था, जिससे व चलने-फिरने में असमर्थ है। उसने यह भी अवगत कराया कि उसकी कोई संतान नहीं है तथा उसके पति की मृत्यु कई वर्ष पूर्व हो चुकी है। उसके ससुराल की सम्पत्ति को दबंगों द्वारा हड़प लिया गया है, जिससे वह मजबूर एवं गॉव में झाड़ू-पोंछा लगाकर अपना जीवन यापन कर रही थी। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा तत्काल जी0आर0पी0 इंस्पेक्टर सुलतानपुर को मौके पर बुलाकर उक्त महिला से पूंछ-तॉछ करते हुए वैधानिक कार्यवाही की गयी। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा उक्त प्रकरण को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) को सूचित किया गया। 

अपर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार कोतवाली नगर के चौकी इंचार्ज एवं जी0आर0पी0 इंस्पेक्टर की उपस्थिति में उनके द्वारा भी वैधानिक कार्यवाही पूर्ण की गयी। तत्पश्चात उक्त महिला को 108 एम्बुलेन्स को बुलाकर उसके चिकित्सीय उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया, जिसकी देख-रेख हेतु वन स्टाफ सेन्टर के कार्मिक एवं महिला पुलिस आरक्षी की देख-रेख में की जा रही है। जहाँ उसका उपचार चल रहा है। उक्त महिला के पूर्ण स्वस्थ होने पर वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए जनपद सुलतानपुर में संचालित पयागीपुर स्थित वृद्धाश्रम (आनन्द भवन) में आश्रित कर दिया जायेगा।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -