KD NEWS-कूरेभार पुलिस ने अबैध गांजा व अवैध देशी शराब के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार,देखे जनपद की कार्यवाही की रिपोर्ट

0 523

- Advertisement -

@जनपद-सुलतानपुर थाना कूरेभार 1- पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के निकट पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कूरेभार पुलिस द्वारा अवैध गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरिजेश पुत्र जमुना प्रसाद निवासी कस्बा कूरेभार थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर थानास्थानीय पर मु0अ0सं0- 250/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । बरामदगी-350 ग्राम अवैध गांजा

2– पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के निकट पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कूरेभार पुलिस द्वारा 05 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त प्रीतम उर्फ नागेश पुत्र स्व0 कालीचरन निवासी नन्दापुर थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 251/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।

- Advertisement -

थाना कादीपुर
1- कोतवाली कादीपुर सुलतानपुर द्वारा वांछित/संदिग्ध अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेश के अनुपालन में वांछित/संदिग्ध अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 23/07/2020 को मै उ0नि0 मय कर्मचारी के तलाश वांछित अभियुक्त व चेकिगं संदिग्ध व्यक्ति वाहन व शांति व्यवस्था के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त 1. अनिल वर्मा पुत्र मिठाइलाल वर्मा उर्फ रामफेर वर्मा नि0 कलिकापुर थाना कादीपुर सुलतानपुर को समय करीब 09.00 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 74/2020 धारा 376/506 भादवि0 पंजीकृत है । ।

2- पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेश के अनुपालन में वांछित/संदिग्ध अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 23/07/2020 को मै उ0नि0 मय कर्मचारी के तलाश वांछित अभियुक्त व चेकिगं संदिग्ध व्यक्ति वाहन व शांति व्यवस्था के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 271/2020 धारा 304/323/504/506/188/269 भा0द0वि0 से सम्बंधित अभियुक्त 1. राम कमल निषाद पुत्र राममिलन नि0 मलिकपुर नोनरा थाना कादीपुर सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

थाना कुडवार
पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन अंकुश के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर सुलतानपुर के कुशल निर्देशन में दिनांक 23.07.2020 को उ0नि0 राणा प्रताप सिंह मय हमराह कां0 किशन कुमार पटेल मु0अ0सं0 362/20 धारा 363/376 भादवि0 व ¾ पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अरुण कुमार पटवा पुत्र कल्लू राम पटवा निवासी ग्राम मनियारपुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया । अभि0 को अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-धम्मौर से 09,थाना-बल्दीराय से 07, थाना कूरेभार से 02, थाना चांदा से 01, थाना जयसिंहपुर से 03, थाना गोसाईगंज से 04, कुल 26 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

जिले का टॉप टेन अपराधी अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार

सुल्तानपुर-पुलिस ने थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति को 12 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने आर्म्स ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया।बल्दीराय पुलिस की टीम इसौली के पास गश्त कर रही थी। तभी इसौली गांव की तरफ से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने भी पीछा शुरू कर दिया। घेराबंदी कर दरगाह रोड़ के पास से पकड़ लिया। पूछताछ के साथ ही तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 12 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुए। थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपना नाम मंजूर अहमद पुत्र मकसूद अहमद निवासी इसौली बताया है। जो जिले का टॉप टेन अपराधी है,इसके विरुद्ध दर्जनों मुकदमे दर्ज है।आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में पारा बाजार चौकी इंचार्ज राजेश राव,कांस्टेबल संदीप सिंह,कांस्टेबल नीरज शामिल रहे।