KD NEWS-जनपद की पुलिस ने आपरेशन अंकुश के तहत की कार्यवाही, देखे रिपोर्ट

0 234

- Advertisement -

@जनपद-सुलतानपुर पुलिस की कार्यवाही का विवरण

थाना कुडवार

- Advertisement -

1-पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन अंकुश के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर सुलतानपुर के कुशल निर्देशन में दिनांक 24.07.2020 को उ0नि0 विमल कपूर मय हमराह कां0 नितिश कुमार द्वारा मु0अ0सं0- 364/20 धारा 452/323/324/504/506/307/34 भा0द0वि0 थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रोहित यादव पुत्र अमर बहादुर यादव उम्र करीब 19 वर्ष नि0 मड़हा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को दिनांक 24.07.2020 को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम कार्यवाही हेतु अभि0 रोहित यादव उपरोक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

2- पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन अंकुश के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर सुलतानपुर के कुशल निर्देशन में दिनांक 24.07.2020 I/COP उ0नि0 राणा प्रताप सिंह मय हमराह कां0 किशन पटेल द्वारा मु0अ0सं0- 379/20 धारा 376/364 भादवि0 थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गण 1. फरहान खान पुत्र नूर मोहम्मद 2. मो0 साबिर पुत्र मो0 जुबेर निवासी गण ग्राम कदम रसुल मजरे हसनपुर थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर को दिनांक 24.07.2020 को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

थाना गोसाईगंज
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक व एवं क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के पर्यवेक्षण में थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-372/20 धारा 429/188/269 भाद0वि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम तथा 03 महामारी अधिनियम सें सम्बंधित 07 नफर अभियुक्त 1- मो0 शकील पुत्र मो0 शफीक 2- महबूब आलम पुत्र मो0 शकील 3- मो0इब्रहिम 4-मो0 कलाम 5-मो0 इस्लाम पुत्रगण मो0 जलीम 6- मो0 इब्रहिम पुत्र मो0 हाशिम निवासीगण फरीदीपुर 7-अरमान निवासी पिपरी थाना गोसाईगंज को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-धम्मौर से 10,थाना-कोतवाली नगर से 02, थाना कूरेभार से 01, थाना जयसिंहपुर से 02, थाना गोसाईंगंज से 06, थाना दोस्तपुर 01, थाना करौदीकलां से 10, थाना अखण्डनगर से 02, चांदा से 04, कुल 36 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।