KD NEWS-ऑपरेशन अंकुश के तहत जनपद में हुई कार्यवाही का देखे रिपोर्ट

0 260

- Advertisement -

@जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य
थाना कादीपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपऱाधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कादीपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 271/20 धारा 304/323/504/506/188/269 भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्त 1. शिवम निषाद पुत्र राम शब्द निषाद नि0 मलिकपुर नोनरा थाना कादीपुर सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।

थाना-लम्भुआ
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपऱाधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-425/20 धारा-188/269 भा0द0वि0 व 60 आब0 अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्त गया प्रसाद पुत्र सुखलाल निवासी छापर थाना चांदा सुलतानपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।

- Advertisement -

थाना-कुडवार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन अंकुश के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर सुलतानपुर के कुशल निर्देशन में कुडवार पुलिस द्वारा थाने स्तर का टॉप-10 अपराधी लवकुश सिंह पुत्र रामकुमार सिंह निवासी- खादर बसंतपुर (मझौवा) थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 0395/2020 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार शुदा अभि0 उपरोक्त को आवश्यक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम का नाम

  1. उ0नि0 श्री अवधेश कुमार श्रीवास्तव
  2. का0 नीतिश चौधरी
  3. का0 रंजन कुमार
  4. का0 अभिषेक सिंह
  5. हो0गा0 सियाराम

थाना-धम्मौंर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपऱाधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना धम्मौर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-175/20 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र हरफूले नि0- बहरौली थाना- धम्मौर सुलतानपुर को 01 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया ।

थाना-कूरेभार
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपऱाधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कूरेभार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-259/20 धारा-323/504/506/308 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त 01. बृजमोहन, 02. शिवमोहन उर्फ बबलू पुत्रगण भवानी प्रताप नि0- फूलपुर थाना-कूरेभार जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

थाना-को0नगर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपऱाधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना को0नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-808/20 धारा- 60 आब0 अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्त कलीम पुत्र सलीम नि0-बंधुवाकला थाना-कुडवार जनपद सुलतानपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपऱाधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना को0नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-809/20 धारा-8/22क एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त सलमान पुत्र रईस नि0 भुआपुर अमहट थाना को0नगर सुलतानपुर को 02 मिली0 अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- गोसाईगंज से 05, थाना करौंदीकला से 08, थाना दोस्तपुर से 04, थाना बल्दीराय से 04, थाना कादीपुर से 07, थाना जयसिंहपुर से 02, थाना को0देहात से 06, थाना मोतिगरपुर से 02 कुल 38 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।