KD NEWS-महाराज कुश की जयंती पर कुशभवनपुर सेवा समिति द्वारा सोशलसाइट्स के माध्यम से गई मनाई

0 567

- Advertisement -

@सुलतानपुर -विगत कई वर्षों से श्रावणी पूर्णिमा के दिन महाराज कुश की जयंती पर कुशभवनपुर सेवा समिति द्वारा जिले के नाम परिवर्तन के संकल्प के साथ मनाई जाती है पर इस वर्ष वैश्विक महामारी की वजह से कार्यक्रम के विराट स्वरूप को स्थगित करके सोशलसाइट्स के माध्यम से जनजागरण के रूप में मनाने का निर्णय लिया है समिति के वरिष्ठ सदस्य प्रणीत बौद्धिक जूम के द्वारा हुई गोष्ठी में बताया कि जैसा कि आप सभी जानते है कि कुशभवनपुर उत्थान सेवा समिति गत 6 वर्षों से खिलजी वंशकाल में हमारी सांस्कृतिक पहचान कुशभवनपुर नाम को द्वेषपूर्ण एवं बदले की भावना रखते हुए बदल कर सुल्तानपुर रखा था जिसे वापस अपने नगर एवं जनपद की पौराणिक पहचान वापस पाने के लिए यह आंदोलन शुरू किया था और एक लक्ष्य था कि जल्द से जल्द कुशभवनपुर नाम का जनजागरण कर पूरे समाज को बताया जाए कि आपकी पहचान कलंक स्वरूप सुल्तानपुर नही बल्कि कुश द्वारा बसाई नगरी कुशभवनपुर है जिसमे संस्था पूर्ण रूप से सफल रही।
दूसरा पुनः कुशभवनपुर नाम रखा जाय जिससे नगरवासी सांस्कृतिक रूप से सम्मानित महसूस करें।
जिस नगर को स्वयं श्री राम पुत्र महाराज कुश ने वसाया हो और स्वयं नाम कारण किया हो वह हम सभी के लिए अति महत्व का विषय बन जाता है जिसे आप सबके सकारात्मक साथ एवं सहयोग से आज यहां तक पहुंचे है।
कुशभवनपुर उत्थान सेवा समिति अब आप सभी सम्मानित श्रेष्ठजनों से आशा और अपेक्षा रखती है कि संस्था को अपना समर्थन दे कर प्रोत्साहित करें।
वहीं समिति के अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह अठैसी ने कार्यक्रम के स्वरूप की जानकारी देते हुए बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों से अपील की जाए कि अपने – अपने घरों पर रहकर प्रातः हवन व सायं दीपदान कर महाराज कुश में अपनी आस्था प्रगट करें साथ ही ट्विटर पर हैशटैग #उत्तर प्रदेशस्थितसुल्तानपुरकानामपुनर्स्थापितहो_कुशभवनपुर का ट्वीट अवश्य करें । समिति के वरिष्ठ सदस्य शिवाकांत पाण्डेय ने कहा कि सोशल मीडिया पर कार्यक्रम को विस्तार देने के लिए जनपद के वरिष्ठ लोगों से मुलाकात करके , व्हाट्सएप के माध्यम से शुभकामना संदेश लिया जा रहा है जो कि श्रावणी पूर्णिमा को कुशभवनपुर के ग्रुप पर प्रसारित किया जाएगा वहीं अरुण मिश्रा और मनीष मिश्रा ने हवन और दीपदान कार्यक्रम के विस्तार की जिम्मेदारी ली है जिसके लिए वो सभी विधान सभा के प्रमुख लोगों से संपर्क में हैं आयोजन को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ संरक्षक रज्जन सिंह व प्रीति प्रकाश सिंह,अजय जायसवाल, सुशील त्रिपाठी, एम पी सिंह, बजरंग बहादुर सिंह, भूपेन्द्र सिंह , पुष्कल सिंह सभी कुश सैनिको के साथ संपर्क में रहेंगे इस वर्ष के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभिषेक शुक्ला, शत्रुघन सिंह, संतोष श्रीवास्तव, शरद विक्रम ,रितेश पाण्डेय ,अनुज विश्वकर्मा ,
अखिलेश यादव ,मनीष भरद्वाज
सुमित श्रीवास्तव ,संतोष जायसवाल,डॉ प्रशांत श्रीवास्तव,
आदित्य अग्रहरी,अंकित मोदनवाल,लवकुश गुप्ता,
रविश विक्रम सिंह,विष्णु शंकर ,
राज मिश्रा ,नीरज द्विवेदी,
सौरभ सिंह,संदीप सिंह, राजवीर सिंह, अभिषेक सिंहआदि अपना योगदान दे रहे