KD NEWS-कृषि विभाग द्वारा उनुरखा गांव में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों को दी गई जानकारी

0 358

- Advertisement -

@सुल्तानपुर-अखण्ड नगर विकास खण्ड उनुरखा गाँव में कृषि विभाग और जय ज्ञान एग्री जंक्शन उनुरखा के तत्वाधान में हुआ कार्यक्रम

रिपोर्ट- ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)

- Advertisement -


अखण्ड नगर विकास खण्ड उनुरखा गाँव में कृषि विभाग और जय ज्ञान एग्री जंक्शन उनुरखा के तत्वाधान में अपर मुख्य सचिव(कृषि)महोदय ,उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में दिनांक 11:00 बजे से 14:00 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से”वैज्ञानिकों की बात किसानों के साथ”कार्यक्रम की Live streaming कृषि विभाग की वेबसाइट upagriculture.com पर
देखी गई जिसमें कई किसान रहे कार्यक्रम में जीविक खेती का रहा जोर जिला कृषि अधिकारी सुलतानपुर विनय वर्मा जी ने किसानों को आई पी एम तकनीकी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि किसान भाई रासायनिक दवाइयों का प्रयोग न करके फेरोमेन ट्रैप , वैजिटेबल कीट नियंत्रक और स्ट्रिकी स्ट्रिप का प्रयोग करके जैविक कीट नियंत्रण कर फसलों की गुणवत्ता में सुधार ला सकते हैं कार्यक्रम में अन्य जनपद के वैज्ञनिकों ने किसानों को तकनीकी जानकारी प्रदान की। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही जी ने एफ पी ओ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एफ पी ओ का उद्देश्य सब्सिडी हासिल करना नहीं बल्कि किसानों की आय दुगुनी करना है किसान इसके माध्यम से अपने उत्पाद का मूल्य अपने हिसाब से लगा कर अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
उपस्थित किसानों ने कार्यक्रम की सराहना की इस मौके पर कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचंद्र तिवारी ने विभाग की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से किसानों को तकनीकी जानकारी के साथ साथ बहुत सारी जानकारी प्राप्त हुई हैं इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी कृषि जगजीवन जी और किसान प्रेमचंद तिवारी, सन्तोष तिवारी, सतीश यादव, वीरेंद्र प्रसाद तिवारी, हरिश्चन्द्र तिवारी, माताफेर यादव, संतोष यादव, रामप्रताप तिवारी, रजिंदर टेलर, सिकन्दर, रामउजागिर राजभर, राजेश शर्मा, बिक्कू, प्रदीप, केशई राजभर समेत अन्य किसान मौजूद रहे।