सुलतानपुर-मध्यान्ह भोजन प्रतिपूर्ति पर CDO ने की बैठक
प्रेस विज्ञप्ति
सुलतानपुर 19 जून/मध्यान्ह भोजन प्रतिपूर्ति के सम्बन्ध मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि 24 मार्च से 30 जून, 2020 तक की कन्वर्जन कास्ट प्राथमिक स्तर हेतु प्रति छात्र 374 रू0 तथा जूनियर स्तर हेतु 561 रू0 प्रति छात्र की दर से बच्चों के माता/पिता/अभिभावकों खातों में छम्थ्ज्ध् त्ज्ळै के माध्यम से अविलंब प्रेषित करें तथा शासन द्वारा निर्धारित प्रति छात्र प्रतिदिन प्राथमिकत स्तर हेतु 7.6 कि0ग्रा0 तथा उच्च प्राथमिक स्तर हेतु 11.4 कि0ग्रा0 की दर से खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा। शासन द्वारा आवश्यकता के सापेक्ष कम कन्वर्जन कास्ट तथा खाद्यान्न प्राप्त हुआ है। अतः वितरण क्रमांक की प्राथमिकता के आधार पर किया जाय। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि सहायता प्राप्त हाईस्कूल/इण्टर कालेजों में नामांकित कक्षा-8 तक के बच्चों का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर 02 दिन के अन्दर अपलोड करायें। खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित करें कि आबंटित खाद्यान्न के सापेक्ष खाद्यान्न वितरण हेतु बच्चों को 02 दिन के अन्दर प्राधिकार पत्र उपलब्ध करायें। प्रधानाध्यापक यह सुनिश्चित करें कि उनके विद्यालय में नामांकित बच्चों को खाद्यान्न प्राप्त हो चुका है। कन्वर्जन कास्ट तथा खाद्यान्न वितरण की सूचना से अपने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को लिखित रूप से अवगत करायें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, जिला आपूर्ति अधिकारी अभय सिंह, जिला खाद्य विपणन अधिकारी विनीता मिश्रा, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतिनिधि सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।