सुलतानपुर-न गर्मी की चिंता ना धूप का है भय,,गोमती मित्रों का श्रमदान होना है तय

0 509

- Advertisement -

न गर्मी की चिंता ना धूप का है भय,,गोमती मित्रों का श्रमदान होना है तय

इस वक्त भीषण गर्मी है और धूप अपने चरम पर,लेकिन इन सब का भी गोमती मित्रों की जीवटता पर किसी भी तरीके का असर नहीं है,साप्ताहिक श्रमदान सीता कुंड धाम पर होना तय है तो वह होगा और यही एक चीज है जो गोमती मित्रों को औरों से अलग रखती है,,रविवार १४ जून को भी प्रातः ५:०० बजे से ही साप्ताहिक श्रमदान शुरू हो गया जो अनवरत ०९:१५ बजे तक चलता रहा,धूप और गर्मी दोनों ही गोमती मित्रों के लिए असहनीय थी लेकिन आदि गंगा मां गोमती की सेवा में लगे इन कर्म वीरों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता था,,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी कहते हैं उनका तो मकसद है सीता कुंड धाम,सीता उपवन, आदि गंगा मां गोमती का तट, मां गोमती की धारा साफ-सुथरी होनी चाहिए ताकि सीता कुंड धाम पुनः अपना पुराना वैभव प्राप्त कर सके ।रात्रिकालीन मां गोमती की आरती के लिए तैयारियां की गई, श्रमदान प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व में संरक्षक रतन कसौधन,संत कुमार,अजय प्रताप सिंह,मुन्ना सोनी,राजेंद्र सोनी,राम क्विंचल मौर्या,रामेंद्र सिंह राणा,दाऊजी,प्रिंस सिंह,दीपक,सौरभ, अजीत,सनी,महेश,अनुज,वासु,अभय आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।।

- Advertisement -