सुलतानपुर-जनपद के समस्त शाखा प्रबन्धकों की हुई बैठक,दिया निर्देश

0 342

- Advertisement -

     सुलतानपुर 18 जून/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की बैठक पं० रामनरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित हुई। 
     जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त शाखा प्रबन्धकों को निर्देशित किया कि कोविड-19 के दृष्टिगत सभी बैंकों में आधार कार्ड बनाने एवं अन्य बैंक सम्बन्धी कार्य करते समय सेनेटाइजेशन, सोशल डिस्टेन्सिंग एवं मास्क का प्रयोग अवश्य कराया जाय। उन्होंने दुग्ध सहकारी समितियों के कुल 17750 दुग्ध उत्पादकों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने हेतु सभी बैंकों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने वार्षिक ऋण योजनान्तर्गत प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में लक्ष्य के सापेक्ष 78.33 प्रतिशत पूर्ति पर असंतोष व्यक्त किया। 
       जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को निर्देशित किया कि जनपद के लोगों को के०सी०सी०, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, बाबा साहब आम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना, पं० दीनदयाल उपाध्याय स्वतः रोजगार योजना से लाभान्वित करने तथा विभिन्न योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में ऑनलाइन प्रेषित पत्रावलियों को शीघ्र निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान को ग्राम इटकौली में आवंटित भूमि पर भवन निर्माण की प्रक्रिया में देरी पर असंतोष व्यक्त किया एवं निदेशक बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान को निर्देशित किया कि भवन निर्माण की वास्तविक स्थिति से आगामी बैठक में सदन को अवगत करायें। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, जिला विकास अधिकारी डॉ०डी०आर० विश्वकर्मा, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड अशोक तिवारी, डीसी एनआरएलएम जितेन्द्र मिश्र, अग्रणी जिला प्रबंधक आर०पी० अरोड़ा, पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक विनय रंजन सहित अन्य बैंकर्स आदि उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -