सुलतानपुर-जिलाधिकारी ने टिड्डी दल के जनपद में प्रवेश की सम्भावना को लेकर की बैठक

0 76

- Advertisement -

प्रेस विज्ञप्ति

     सुलतानपुर 28 मई/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में आज पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आपदा प्रबन्धन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने टिड्डी दल के जनपद में प्रवेश की सम्भावना के दृष्टिगत अवगत कराया कि टिड्डी दल झुंड में दिन के समय चलते हैं तथा फसलों को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं। थाली पीटने से उत्पन्न अथवा इसी प्रकार से उत्पन्न तेज आवाज से भागते हैं। रात्रि में तालाब, झील, नदी, नहर के किनारे अथवा पेड़ पर बैठते हैं, जो कीटनाशक के प्रयोग से मरते हैं। अतः समस्त उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी अपने क्षेत्र की जनता को लाउडस्पीकर के माध्यम से टिड्डी दल द्वारा फसलों को पहुँचायी जाने वाली क्षति से बचाव हेतु जागरूक करें तथा जनता में व्यापक प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) को इस हेतु एक कार्य योजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया।    

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुल्तानपुर द्वारा जारी।

- Advertisement -