सुलतानपुर-प्रवासी भाइयों को भोजन व जलपान कराने का सिलसिला अनवरत जारी ,

0 205

- Advertisement -

भाजपा ने सोलहवें दिन भी प्रवासी भाइयों को भोजन व जलपान कराने का सिलसिला रखा जारी ,भाजपा युवा मोर्चा के सौजन्य से प्रवासी भाइयों को कराया भोजन एवं जलपान

सुलतानपुर। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एवं प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल के निर्देश एवं आह्वान पर विभिन्न प्रांतों व सुदूर क्षेत्रों से घर वापसी कर रहे प्रवासी भाइयों के लिए सोलहवें दिन भी पयागीपुर चौराहे एवं पटेल चौक कादीपुर में लंच पैकेट, जलपान एवं पानी आदि वितरित करने का सिलसिला जारी रखा है ।आज गुरूवार को भाजयुमो के जिला अध्यक्ष रामेन्द्र प्रताप सिंह राणा ने कादीपुर विधानसभा क्षेत्र से युवा मोर्चा के जिला मंत्री हरिन्द्र त्रिपाठी उर्फ सोनू महाराज व मंडल अध्यक्ष करौदीकला दिनेश सिंह के सौजन्य से प्रवासी भाइयों को भोजन एवं जलपान वितरण का शुभारंभ किया।

- Advertisement -

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि रामेन्द्र प्रताप सिंह राणा की अगुवाई में युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने लगातार चौथे दिन भी प्रवासी भाइयों को भोजन एवं जलपान कराया।आज युवा मोर्चा के जिला मंत्री हरिन्द्र त्रिपाठी उर्फ सोनू महाराज मंडल अध्यक्ष करौदीकला दिनेश सिंह के सौजन्य से 500 लंच पैकेट व 300 पैकेट जलपान का प्रवासी भाइयों को वितरित किया गया । इस दौरान पूर्व जिला महामंत्री कृपा शंकर मिश्रा , युवा मोर्चा जिला महामंत्री प्रिंस सिंह, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मानस वर्मा,भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ,आमोद विक्रम सिंह , डॉ अनुराग पांडे एवं जिला कार्यसमिति सदस्य अनिरुद्ध शुक्ला प्रवासी भाइयों की सेवा में लगे रहे।

दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री घनश्याम चौहान के संयोजन में पटेल चौक कादीपुर में चलाए जा रहे प्रवासी पैदल यात्री सहायता शिविर के अंतर्गत आज कादीपुर विधायक राजेश गौतम एवं भाजपा के जिला मंत्री राजित राम के सहयोग से 450 पैकेट लाई , दालमोट , बताशा, 450 पैकेट बिस्कुट , 700 पैकेट आधा लीटर पानी पाउच का वितरण प्रवासी भाइयों को किया गया।आज मुम्बई , गुरूग्राम, गांधीनगर एवं दिल्ली से विभिन्न वाहनों के माध्यम से अपने घरों को वापस लौट रहे प्रवासी बंधुओं को जलपान कराया गया।आज प्रमुख रून राजित राम , बृजेश सिंह चौहान , अजय सिंह ,अमृत लाल गुप्ता , प्रताप नारायण शुक्ला एवं मोहनलाल गुप्ता आदि प्रवासी भाइयों की सेवा में पूरी तन्मयता से जुटे रहे।