सुलतानपुर-जनपद की पुलिस ने की कार्यवाही, देखे रिपोर्ट

0 94

- Advertisement -

प्रेस नोट
दिनांक 28.05.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य

थाना-को0देहात
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना को0देहात पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 167/2020 धारा- 504/506/420/170/188 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त मो0 आशिफ उर्फ तौसिफ पुत्र तौफिक नि0- केशापट्टी, थाना- को0देहात सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

- Advertisement -

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- मोतिगरपुर से 14, थाना अखण्डनगर से 11, थाना करौंदीकला से 09, थाना दोस्तपुर से 02, थाना चांदा से 09, थाना गोसाईगंज से 05, थाना धम्मौर से 02, थाना को0देहात से 14, थाना लम्भुआ से 03, थाना कूरेभार से 09 कुल 78 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
[ प्रेस नोट

112 द्वारा किया गया सराहनीय कार्य जनपद सुलतानपुर

विषय: मासूम को बहला फुसलाकर ले जा रहे आरोपी को पीआरवी पकड़कर थाने को सुपुर्द किया गया

दिनांक – 28/05/2020
घटना का विवरण – पीआरवी 4450 को दिनाँक 27/05/2020 को समय 23:05 बजे थाना दोस्तपुर अन्तर्गत ग्राम बक्सरा थाना अखण्डनगर से कॉलर ने सूचना दी कि मेरी 14 वर्ष की बेटी को ग्राम नरायनपुर कलां थाना दोस्तपुर का लड़का बहला फुसला कर ले गया है । इस सूचना पर पीआरवी ने त्‍वरित कार्रवाई करते हुये कॉलर द्वारा बताये गये पते पर जाकर देखा जहां लड़का पीआरवी को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था पीआरवी ने तुरन्‍त उसे पकड़ लिया व बेटी को बरामद कर कॉलर को जानकारी देकर मौके पर बुलाया व आरोपी लड़के को थाना अखण्डनगर के सुपुर्द किया । जहां आरोपी के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्‍या 167/2020 धारा 363/366 भादवि पंजीकृत किया गया ।
[28/05, 18:09] Pro Sel Sultanpur: प्रेस नोट

थाना-गोसाईगंज

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना गोसाईगंज से मु0अ0सं0- 185/2020 धारा 147/323/506/188/269/304 भा0द0वि0 व 3 महामारी अधि0 से संबंधित अभियुक्त 01. खातिर 02. शकील पुत्रगण मोहब्बत शाह नि0गण- अर्जुनपुर थाना- गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1 हरिराम यादव प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज सुलतानपुर
2 का0 सचिन ढाका ताना गोसाईगंज सुलतानपुर
3 का0 सौरभ गिल थाना गोसाईगंज सुलतानपुर
4 हे0का0 चालक कुंजबिहारी शुक्ला थाना गोसाईगंज सुलतानपुर