सुलतानपुर-प्रधानों को दिया निर्देश,अपने अपने क्षेत्र में जरूरतमंदों को ये मास्क करवाए उपलब्ध-जिलाधिकारी सी इंदुमति

0 284

- Advertisement -

जिलाधिकारी सी इंदुमति ने नागरिकों के लिए ग्राम प्रधानों को सौंपा मास्क

सुल्तानपुर फ्लैश-कोरोना वायरस के मद्देनजर देश मे हुए लॉक डाउन के बाद जिलाधिकारी सी इंदुमति का जिलेवाशियो को हर सम्भव मदद मिले उसके लिए निरन्तर है प्रयासरत,चाहे दिहाड़ी मजदूरों के खान पान की हो व्यवस्था या चाहे चिकित्सा सेवा की हो व्यवस्था हर सुविधाओं का खुद ले रही है जायजा,आज नगर जिला कारागार के सामने शालीमार मैरिज लान में बने आइसोलेशन सेंटर पहुँच उसका जायजा लिया व ग्राम प्रधानों को मास्क उपलब्ध करवाया साथ ही ग्राम प्रधानों को निर्देश किया ये सभी मास्क को अपने अपने क्षेत्र में जरूरतमंदों को ये मास्क उपलब्ध करवाए जिलाधिकारी सी इंदुमति ने जिले के सभी नागरिकों से अपील किया कि सभी लोग लॉक डाउन का पालन करे अपने घरों में रहे सुरक्षित रहे,और साथ मे कहा कि जिसे नॉर्मल सर्दी जुखाम बुखार हो अगर व दवा लेने के लिए या किसी आवश्यक काम से घर से बाहर आता है तो मास्क जरूर लगाए ये कोई जरूरी नही की कोरोना में मास्क का उपयोग किया जाए, जिलाधिकारी ने यह भी कहा ईश्वर की कृपा है अभी तक जिला सुरक्षित है,सूडान से सभी नागरिकों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव है,हम लगातार कोशिश कर रहे है कि बेहतर से बेहतर व्यवस्था जिले में रहे,जिले के अंदर बाहर से सभी व्यक्तियों को चिकित्सीय देख रेख में रखा गया है,जिनके स्वास्थ्य में कोई गड़बड़ी अभी तक नही मिली है,हमे उम्मीद है आगे भी सब कुछ सही होगा पूर्व मंत्री विनोद सिंह का धन्यवाद देते हुए कहा कि पूर्व मंत्री विनोद सिंह का जिला प्रशासन में सहयोग सराहनीय है पूर्व मंत्री हजारो की संख्या में मास्क,हजारो लीटर सिनेटाइजर,अपने कॉलेज के हॉस्टल को आइसिलेशन वार्ड बना जिला प्रशासन को सौंपा निरन्तर जिला प्रशासन के सहयोग में पूर्व मंत्री व उनकी बेटी पलक सिंह सहयोगी राजेश पाण्डेय,पप्पू रिजवान खड़े है,जहा मास्क की जरूरत है वहा मास्क जहा सिनेटाइजर की जरूरी है सिनेटाइजर,जरूरत मंदों राशन उपलब्ध करवाने का काम कर रहे है।

- Advertisement -