सुलतानपुर-कोरोना वायरस महामारी फैलाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने ग्रामीण जन के लिए ग्राम प्रधानों को वितरण हेतु सौंपा मास्क।

0 143

- Advertisement -

कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी फैलाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने ग्रामीण जन के लिए ग्राम प्रधानों को वितरण हेतु सौंपा मास्क।

         सुलतानपुर 07 अप्रैल/ कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी फैलाव के दृष्टिगत सम्पूर्ण देश में हुए लॉक डाउन के बाद जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने जनपद वासियों को हर सम्भव मदद के लिये निरन्तर प्रयासरत हैं। उन्होंने दिहाड़ी मजदूरों आदि के खान-पान की हो व्यवस्था व चिकित्सा सेवा की व्यवस्था सम्बन्धी प्रत्येक सुविधाओं का स्वयं जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को देते हुए कर रही हैं। उन्होंने आज नगर का भ्रमण करते हुए शालीमार मैरिज लान में बने आइसोलेशन सेंटर पहुँच उसका जायजा लिया तथा पप्पू रिजवान के सहयोग से उनके कारखानें में तैयार कराये जा रहे मास्क को 94 ग्राम प्रधानों/प्रधान प्रतिनिधियों को लगभग 5000 मास्क डीएम द्वारा उपलब्ध कराते हुए निर्देशित किया कि दिये जा रहे मास्क को अपने-अपने क्षेत्र में जरूरतमंद व्यक्तियों को उपलब्ध करायें। उन्होंने पप्पू रिजवान द्वारा दिये जा रहे सहयोग की प्रसंशा की। 

जिलाधिकारी ने जनपद समस्त नागरिकों से अपील किया कि सभी लॉक डाउन का पालन करें और अपने घरों में सुरक्षित एवं स्वस्थ्य रहंे। साफ-सफाई व सोशल डिस्टेसिंग का भी ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को नॉर्मल सर्दी-जुखाम, बुखार हो, तो दवा लेना आवश्यक है, तो घर से बाहर निकलना पड़े तो मास्क जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि यह कोई जरूरी नहीं कि कोरोना में मास्क का उपयोग किया जाए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि ईश्वर की कृपा है कि अभी तक जनपद सुरक्षित है। सूडान से सभी नागरिकों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आयी है। हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि बेहतर से बेहतर व्यवस्था जिले में रहे। जनपद के अंदर बाहर से सभी व्यक्तियों को चिकित्सीय परीक्षण में रखा गया है, जिनके स्वास्थ्य में कोई गड़बड़ी अभी तक नही मिली है। उन्होंने कहा कि हमे उम्मीद है कि आगे भी सब कुछ ठीक होगा। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख दूबेपुर नरगिस नायब द्वारा महिला प्रधानों को मास्क वितरण किया गया।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -