सुलतानपुर-किसको मिलेगा सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से फ्री राशन,देखे पूरी रिपोर्ट
1 अप्रैल 2020 से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान निशुल्क वितरण किये जाने वाले अनाज की जानकारी
?किसे होगा नियमित आवंटन…यह सवाल समस्या बन कर कोटेदार के सामने खड़ा है जब से खाद्यान्न का वितरण कोटेदार द्वारा किया जा रहा है यह सवाल उपभोक्ताओं द्वारा कोटेदार से किया जा रहा है?
उसी मामले पर जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि किन लोगों से पैसा लेना है किससे नही।
जबाब-सभी अंतोदय कार्ड धारकों को व सफेद कार्ड (पात्र गृहस्थी) जिनके पास मनरेगा जॉब कार्ड /श्रम विभाग में पंजीकरण/ नगर निगम/ नगर पंचायत व नगर पालिका में दिहाड़ी मजदूर के रूप में पंजीकरण का प्रमाण पत्र होगा उनको खाद्यान्न निशुल्क वितरण किया जाएगा।
जबाब-राशन कार्ड में किसी एक यूनिट का उपरोक्त पंजीकरण होने पर पूरे कार्ड का खाद्यान्न निशुल्क होगा …
जबाब-वितरण के समय कार्ड धारक को मनरेगा जॉब कार्ड श्रम विभाग नगर निकाय में पंजीकरण का प्रमाणपत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।..
जबाब-ई पास मशीन का प्रयोग करने से पूर्व एवं पश्चात कार्ड धारक अपने हाथ साबुन / सेनिटाइजर से धोएगा, …
जबाब-सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक दूसरे से न्यूनतम 1 मीटर की दूरी बनाए रखेंगे, उचित दर विक्रेता ई पोस मशीन में अंगूठा लगाए जाने वाले स्थान को प्रत्येक प्रमाणीकरण के बाद सैनिटाइजर करेंगे,..
जबाब- निशुल्क वितरण के पश्चात कोटेदार को देय धनराशि उसके खाते में निर्धारित प्रारूप पर वितरण प्रमाणित प्रमाणित होने के उपरांत अंतरित की जाएगी।…
जबाब- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत समस्त अंतोदय एवं समस्त पात्र गृहस्थी के कार्ड धारकों को निशुल्क वितरण गेहूं/ चावल/ दाल होगा जिसके वितरण की तिथि बाद में निर्धारित होते ही उपभोक्ताओं को दी जाएगी। ..
इस बात की जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह ने दी