सुलतानपुर-कटका बाजार में क्षेत्रीय जनता द्वारा लाॅक डाउन का लगाया बोर्ड,DM SP ने की प्रसंसा,कूरेभार बाजार में खुले चायपान के दुकानदार को लगाई फटकार

0 285

- Advertisement -

*लाॅक डाउन के आठवें दिन डीएम व एसपी ने नगर/ग्रामीण क्षेत्रों आदि का भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का लिया जायजा।*

*गरीबों को वितरण किये जा रहे खाद्यान्नों की उचित दर दुकानों का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण।*

सुलतानपुर 01 अप्रैल/सम्पूर्ण भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) वैश्विक महामारी संक्रमण के फैलाव को रोकने/बचाव हेतु 21 दिन का चल रहे लाॅक डाउन के दौरान आज आठवें दिन जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने केएनआईटी परिसर फरीदीपुर पहुंचकर दूसरे राज्यों व जनपदों से आये हुए 115 व्यक्तियों को मेडिकल जाॅच कराने के पश्चात सतर्कता की दृष्टि से केएनआईटी परिसर फरीदीपुर, थाना गोसाईगंज में कोरेन्टाइन किया गया है, जिसमें कल 31 मार्च की रात्रि में लगभग 10 से 11 बजे के मध्य 25 व्यक्ति सेल्टर होम के पीछे के रास्ते से प्रथम तल से चादर एवं गमछे के सहारे रस्सी बनाकर भाग गये थे, जिन्हें जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना के निर्देशन में पुलिस विभाग द्वारा 14 घण्टे के अन्दर सभी भागे हुए 25 व्यक्तियों की तलाश कर उन्हें पुनः केएनआईटी फरीदीपुर स्थित सेल्टर होम में वापस कोरेन्टाइन कर दिया गया तथा उनके विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कार्यवाही प्रचलित कर दी गयी है। इन सभी व्यक्तियों को कोरेन्टाइन के महत्व से अवगत कराया गया है एवं सतत निगरानी की जा रही है।

- Advertisement -


जिलाधिकारी ने सभी 115 लोगों को कोरेन्टाइन के महत्व के विषय में बताया और कहा कि यहां पर आप लोगों को खाने-पीने, रहने आदि की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा दी जा रही है। आप लोगों के यहां आने पर प्रथम बार मेडिकल चेकअप कराया गया है। अब पुनः मेडिकल चेकअप कराने के बाद प्राउड टू प्रोटेक्ट सुलतानपुर (घर पर रहें, स्वस्थ्य रहें) नामक मुहर बायें हाथ के हथेली की ऊपरी हिस्से में लगायी जायेगी। इसके पश्चात आप सब को घर भेजा जायेगा, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि आप लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है और आप स्वस्थ्य हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति यहां से अवैध तरीके से भागने का प्रयास करेगा, तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही भी की जायेगी।
डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से केएनआईटी परिसर फरीदीपुर स्थित शेल्टर हाउस में नियमित रूप से साफ-सफाई, सेनेटाइजर व साबुन आदि की व्यवस्था के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने शेल्टर हाउस में रूके व्यक्तियों को निर्देशित किया कि आप सब को यदि कोई परेशानी हो, तो यहां पर व्यवस्था देख रहे अधिकारियों को अवगत करा सकते हैं, जिससे आपकी समस्या को हल किया जा सकता है।
इसके पश्चात डीएम व एसपी द्वारा लाॅक डाउन के अनुपालन का जायजा लेने कटका बाजार पहुँची  जहां क्षेत्रीय जनता द्वारा लाॅक डाउन सम्बन्धी बोर्ड बनाकर लगाया गया था। उसे देखकर अधिकारी द्वय प्रसन्नता व्यक्त की। तत्पश्चात गुप्तारगंज बाजार में फल एवं जनरल स्टोर की दुकान खुली पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़े निर्देश दिये कि फल एवं आवश्यक वस्तुओं को डोर-टू-डोर गाॅव में ठेले के माध्यम से सप्लाई करें। इसके पश्चात कूरेभार बाजार पहंुची, जहां एक जलपान होटल खुला पाये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए चेतावनी दी कि दुकान बन्द कर लाॅक काउन का पालन करें। इसके पश्चात सस्ते गल्ले की दुकान सैद खानपुर व पुरखीपुर पहुंचकर गरीबों को वितरण किये जा रहे खाद्यान्नों के बारे में जायजा लेते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखने तथा साफ-सफाई एवं सेनेटाइजर आदि के विषय में आवश्यक दिशा निर्देश दुकानदार को दिये।
इसके पश्चात डीएम व एसपी जनपद सीमा पुलिस चेकपोस्ट बार्डर जमोली (दखिनवारा) पहुंचकर मौके पर उपस्थित पुलिस कर्मियों से विभिन्न बिन्दुओं की जानकारी ली और अधिकारी द्वय ने संयुक्त रूप से निर्देशित किया कि किसी भी दशा में बाहरी व्यक्तियों/वाहनों को कदापि प्रवेश न दिया जाये। चेकपोस्ट पर मिले एक व्यक्ति हरेश सिंह, निवासी- बपउल टोला मझरिया, थाना सिवान सराय बिहार, जो महाराष्ट्र से आ रहा था। उसे वहां से लाकर शालीमार गेस्ट हाउस में कोरेन्टाइन जिलाधिकारी द्वारा कराया गया।
केएनआईटी फरीदीपुर शेल्टर हाउस निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर राम अवतार, पुलिस उपाधीक्षक जयसिंहपुर दलवीर सिंह, तहसीलदार जयसिंहपुर शैलेन्द्र चैधरी, पूर्व मंत्री विनोद सिंह के प्रतिनिधि राजेश पाण्डेय, थानाध्यक्ष गोसाईगंज सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
——————————————-
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।