सुल्तानपुर-जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा संचालित ‘प्रियंका गांधी की रसोंई’ के तहत कोरोना वायरस में जनता को उपलब्ध कराया खाद्यान्न सामग्री
सुल्तानपुर, जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा संचालित ‘प्रियंका गांधी की रसोंई’ के तहत कोरोना वायरस का दंश झेल रही जनता को खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराने के लिए जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा वरिष्ठ नेता लाल पद्माकर सिंह तेज बहादुर पाठक आरिफ सिद्दीकी पवन मिश्र नन्हे सुब्रत सिंह सैनी एडवोकेट बलराम तिवारी पूर्व प्रमुख विजयपाल नौशाद हुसैन खान नफीसा खातून नफीस फारुकी खाद्य सामग्री की किट असहाय और गरीब लोगों को मुहैया करा रहे हैं जिसके तहत ब्लॉक मोतिगरपुर के ग्रामसभा बेलवारी के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सन्तोष सिंह खनुहट(करनाईपुर) से अशोक वर्मा ने फोन करके बताया कि हमारे गाँव में कुछ महिलाएं जो विधवा हैं और कुछ लोग अत्यंत गरीब हैं जिनके यहां खाने को कुछ नहीं है, तब हम लोग वहां गये और रामकली पत्नी रमेश लोहार , प्रतापी पत्नी गुड्डू लोहार पंचम कहार सुत तराई , राकेश सुत अंनत प्रसाद , को राशन किट(चावल,दाल, आटा,आलू,सरसों का तेल,नमक) वितरित किया। फिर ग्राम सभा खनुहट(करनाईपुर) और अच्छेलाल विश्वकर्मा (दोनों लोग भूमि हीन है) को राशन किट उपलब्ध करायी।
शहर के विनोवा पुरी मुहल्ले के निवासी शेष नारायण मिश्रा ने अपने मोबाइल नंबर से फोन करके अवगत कराया कि उनके मुहल्ले परिवार का गुजारा ठेले वा पटरी पर दुकान लगा कर करते थे परन्तु लाकडाउन के चलते उनके व उनके परिवार को खाने की किल्लत हो गई है, उसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा उन सभी परिवारों को रसद किट दिया गया जिनके नाम साधु यादव, विजय रावत, वंशराज हरिजन, हरखाली, वनवासी, रमेश, सुजीत, धर्मेन्द्र, राकिब,रघुनाथ, उस्मान आदि हैं।