सुलतानपुर-ADG जोन लखनऊ S.N सावत किया गया जनपद भ्रमण,कहा कि कोविड-19 महामारी को रोकने, बचाव पर विशेष प्रबन्ध के साथ-साथ कराया जाये लाॅक डाउन का अनुपालन।

0 23

- Advertisement -

ए0डी0जी0 जोन लखनऊ एस0एन0 सावत द्वारा जनपद भ्रमण कर कोविड-19 महामारी को रोकने, बचाव पर विशेष प्रबन्ध के साथ-साथ कराया जाये लाॅक डाउन का अनुपालन।

     सुलतानपुर 10 अप्रैल/ कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी संक्रमण को रोकने, बचाव, राहत व लाॅक डाउन का जायजा लेने आज जनपद में ए0डी0जी0 जोन लखनऊ एस0एन0 सावत स्थानीय लो0नि0वि0, निरीक्षण भवन में पहुंचकर जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती, पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल, सीओ सतीश चन्द्र शुक्ला, सीओ लम्भुआ विजय मल सिंह यादव के साथ कोविड-19 से सम्बन्धित एक आवश्यक बैठक कर विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी ली और उन्होंने निर्देश दिया कि कोविड-19 महामारी को रोकने, बचाव, राहत पर विशेष ध्यान दिये जायें तथा लाॅक डाउन का अनुपालन में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। 

ए0डी0जी0 जोन सावत बैठक के पश्चात कलेक्ट्रेट स्थित आपदा राहत कन्ट्रोल रूम कोविड-19 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से विभिन्न जानकारियां ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। उन्होंने कोविड-19 से सम्बन्धित बनायी गयी पंजिकाओं का भी निरीक्षण किया। इसके पश्चात शालीमार गेस्ट हाउस(रैन बसेरा) में ए0डी0जी0 जोन उपरोक्त अधिकारियों के साथ पहुंचकर विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी ली। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि 114 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है, जिनकों सुबह व संाय नाश्ता, दोपहर लंच तथा रात्रि भोजन दिया जाता है व इनके स्वास्थ्य परीक्षण के लिये टीम भी लगी हुई है, जो बराकर निगरानी रखे हुए है। ए0डी0जी0 श्री सावत ने गेस्ट हाउस में रहने वाले व्यक्तियों से भी खाने-पीने आदि के बारे में पूंछ ताॅछ की और रसोई का भी निरीक्षण कर साफ-सफाई व सेनेटाइज बराकर कराये जाने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -