सुलतानपुर-लाॅकडाउन के दौरान जिलेवासियों को भाजपा ने “टेली मेडिसिन सेवा” करायेगी उपलब्ध
लाॅकडाउन के दौरान जिलेवासियों को भाजपा ने “टेली मेडिसिन सेवा” करायेगी उपलब्ध
सुलतानपुर-भारतीय जनता पार्टी कोरोना वायरस के कारण हुए लाॅकडाउन के दौरान जिलेवासियों को “टेली मेडिसिन सेवा” करायेगी उपलब्ध , इस सेवा के तहत जिलेवासी घर बैठे पा सकेंगे विशेषज्ञ डाक्टरों की सलाह ,पार्टी ने फोन नम्बर किया जारी
सुलतानपुर। भारतीय जनता पार्टी सुलतानपुर इकाई ने आज भाजपा स्थापना दिवस के अवसर पर देर शाम प्रदेश एवं क्षेत्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए टेली मेडिसिन सेवा का शुभारंभ करते हुए विशेषज्ञ डाक्टरों के फोन नम्बर जारी किये ।कोरोना वायरस के कारण हुए लाॅकडाउन के दौरान जिलेवासी टेली मेडिसिन सेवा के तहत घर बैठे विशेषज्ञ डाक्टरों की वायस काल के माध्यम से परामर्श ले सकेंगे ।
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर. ए. वर्मा की अगुवाई एवं भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ राम जी गुप्ता के संयोजकत्व में भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुए लाॅकडाउन के दौरान जिले वासियों को छोटी मोटी दिक्कतों से निजात दिलाने के लिये टेली मेडिसिन सेवा का आज शुभारंभ करते हुए विशेषज्ञ डाक्टरों के फोन नम्बर जारी कर दिया है।
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा ने ने बताया कि जिलेवासी कोरोना वायरस के कारण हुए लाॅकडाउन के दौरान स्वास्थ्य संबंधी छोटी मोटी दिक्कतों के लिए टेली मेडिसिन सेवा के तहत घर बैठे विशेषज्ञ डाक्टरों की सलाह वायस काल के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। डॉ वर्मा ने बताया कि टेली मेडिसिन सेवा के तहत 8 डाक्टरों का ग्रुप बनाया गया है। जिसमें 6 विशेषज्ञ डाक्टर ,एक आयुर्वेदिक एवं एक होम्योपैथी चिकित्सक फोन पर लोगों को परामर्श देंगे।
भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि टेली मेडिसिन सेवा समूह में 6 विशेषज्ञ डाक्टरों के नाम व फोन नम्बर :- डॉ रामजी गुप्ता , आई सर्जन 9415161201 , डॉ एस. के. सोनी, जनरल सर्जन 9919058274 , डॉ पवन सिंह, फिजीशियन 8004617895 , डॉ मनोज सिंह, डेन्टल सर्जन 9415185062 , डॉ स्वाति सिंह, गाइनोकोलाजिस्ट 9565458888 एवं डॉ अमित कौशल, ईएनटी सर्जन 9857450614 है। इसी क्रम में डाॅ राजीव सिंह, आयुर्वेद 9450864453 एवं डॉ रमेश उपाध्याय, होम्योपैथी 9452101339 चिकित्सक है।