सुलतानपुर-कोरोना से जंग लड़ने के लिए एक किसान ने आटा, गुड़, और चावल की 52 पोटली जिलाधिकारी को सौपी

0 87

- Advertisement -

https://youtu.be/L9kBBadacKc
सुलतानपुर-कोरोना से जंग लड़ने के लिए एक किसान ने आटा, गुड़, और चावल की 52 पोटली जिलाधिकारी को सौपी

सुल्तानपुर-

- Advertisement -

वैश्विक कोरोना महामारी से जहां लोग पूरी तरह भयभीत है और पूरा विश्व कोरोनावायरस से जंग लड़ रहा है इसी हालात को देखते हुए कुछ समाजसेवी भी इस कोरोना जंग में गरीब एवं असहाय परिवार के लिए अपने हाथ को आगे बढ़ाया है सुलतानपुर जनपद के बल्दीराय क्षेत्र के प्रगतिशील किसान जमील अहमद निवासी ग्राम नन्दौली ने गरीब एवं मजदूर परिवार के लिए आज मंगलवार को जिलाधिकारी सी इंदुमती को आटा, गुड़, और चावल की 52 पैकिट राहत सामग्री सौंपा और अहमद ने कहा कि आप के द्वारा इसे गरीब, असहाय एवं मजदूर परिवार तक पहुँचे यही मेरी इच्छा है जिलाधिकारी ने प्रगतिशील जमील अहमद (किसान) की बड़ी सराहना की और कहा की आप जैसे लोग जब समाज में इस तरह के लोग अपने हाथों को गरीबों के लिए बढ़ाते हैं तो हमे खुशी होती है और दूसरे समाजसेवी के लिये एक संदेश जाता है आप एक किसान होते हुए इस तरह की पहल गरीबों एवं असहाय परिवार के लिए कर रहे हैं यह बहुत बड़ी मानवता है जमील अहमद ने जिलाधिकारी सी इंदुमती का आभार जताया और कहा कि अभी आगे और भी सहयोग करने की इच्छा मेरे दिल में है और मैं लगातार जो भी मुझसे हो सकेगा मैं सहयोग करता रहूंगा।

प्रगतिशील किसान ने आटा, गुड़ और चावल की 52 किट जिलाधिकारी को सौंपा

नन्दौली गांव के गरीब एवं मजदूर परिवार के किसान ने जिलाधिकारी सी इंदुमती को सौपी राहत सामग्री

प्रगतिशील किसान ने कहा कि आप के द्वारा इसे गरीब, असहाय एवं मजदूर परिवार तक पहुँचे यही मेरी इच्छा है