सुलतानपुर-आ रही है सूचना,कोटेदार द्वारा दर्जनो बोरिया गेंहू व चावल की निकाल कर कालाबजारी करने के था फिराक में,जिला पूर्ति विभाग व पुलिस ने सील किया गोदाम

थानाध्यक्ष मोतिगरपुर रतन शर्मा ने कहा,पूर्ति विभाग द्वारा तहरीर मिलने पर उसी हिसाब से तत्काल मुकदमा दर्ज कर होगी कानूनी कार्यवाही।

0 185

- Advertisement -

सुल्तानपुर- कोरोना वायरस के चलते पूरे देश मे हुए लॉक डाउन के दौरान जहा गरीबो के खाने पीने में न हो कोई दिक्कत इसके मद्देनजर प्रदेश सरकार राशन की उचित व्यवस्था करवा कल से सरकारी गल्ले की दुकानों पर वितरण की जहा करवा रही है व्यवस्था, वही कोटेदार द्वारा गरीबो के हक का निवाला मारते हुए कालाबजारी की बात आई है सामने,पूरा मामला मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के पारसपट्टी गाँव के कोटेदार से है जुड़ा,जहा के कोटेदार द्वारा दर्जनो बोरिया गेंहू व चावल की निकाल कालाबजारी के था फिराक में,लेकिन ग्रामीणों की मदद से पकड़ा गया कालाबजारी करने वाला कोटेदार,ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना,मौके पहुँची पुलिस ने गाड़ी में लदे माल को कब्जे में लेते हुए जिला पूर्ति विभाग को दी सूचना,जिला पूर्ति विभाग व पुलिस टीम ने मामले सत्यता जानने के बाद कोटेदार के गोदाम को किया सील,थानाध्यक्ष मोतिगरपुर रतन शर्मा ने कहा,पूर्ति विभाग द्वारा तहरीर मिलने पर उसी हिसाब से तत्काल मुकदमा दर्ज कर होगी कानूनी कार्यवाही।