सुलतानपर-कोरोना संकट के बीच सरकार द्वारा किसानों से गेहूं खरीद के लिए क्रय केंद्र शुरू

0 113

- Advertisement -

https://youtu.be/8azLf57tRS4
सुलतानपर-कोरोना संकट के बीच सरकार द्वारा किसानों से गेहूं खरीद के लिए क्रय केंद्र शुरू

सुलतानपर–

- Advertisement -

कोरोना संकट के बीच सरकार द्वारा किसानों से गेहूं खरीद के लिए जिले भर में क्रय केंद्रों के द्वारा किसानों से गेहूं खरीद की जा रही है।सुलतानपुर जनपद के कूरेभार ब्लॉक के जमोली गांव के समीप गेहूं की खरीद का केंद्र बनाया बनाया गया है।इस क्रय केंद्र पर बुधवार तक 17 किसानों से 1058 कुंतल गेहूं की खरीद किया जा चुका है।केंद्र प्रभारी राम कुमार ने बताया कि यहाँ 22 अप्रैल से किसानों से गेहूं की खरीद की जा रही है,अब तक 1058 कुंतल गेहूं की खरीद की जा चुकी है।केंद्र प्रभारी रामकुमार ने किसानों से अपील की कि क्रय केंद्र के माध्यम से गेहूं की बिक्री करे।किसी भी समस्या पर किसान सीधे हमसे संपर्क करें उनकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा।विकास क्षेत्र कूरेभार से धर्मराज दूबे की देखे रिपोर्ट।