सुलतानपुर-शबेबरात का त्यौहार कब्रिस्तान न जाकर अपने घरों में ही इबादत व दुआं करें- डीएम।
शबेबरात का त्यौहार कब्रिस्तान न जाकर अपने घरों में ही इबादत व दुआं करें- डीएम।
अध्यक्ष उ0प्र0 शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देश।
सुलतानपुर 08 अप्रैल/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने बताया कि अध्यक्ष, उ0प्र0, शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ के पत्र स0 कैंप/238/01/2020 दिनांक 06/04/2020 द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि कोरोना महामारी से संक्रमण के दृष्टिगत लाॅक डाउन का पालन करते हुए बोर्ड के द्वारा पूर्व में जारी किये गये निर्देशों के समादर में मस्जिदों में पंचवक्ता एवं जुमा नमाज सामूहिक रूप (बाजमात) अदा नहीं किये जाने के निर्देश जारी हैं साथ ही 09 अप्रैल को जुमेरात को शबेबरात का त्यौहार है। शबेबरात के अवसर पर लोग कब्रिस्तानों में अपने मृत परिजनों एवं पूर्वजों की कब्रों पर फातिहा पढ़ने जाते हैं। कोरोना वायरस से बचाव के लिये जरूरी है कि लोग अपने घरों से बाहर न निकलंे। समूह में इकट्ठा नहीं हों। इस लिये लोगों से शबेबरात के अवसर पर कब्रिस्तान न जाकर अपने घरों में ही इबादत और दुआ करने की अपील की गयी है, जिससे समस्त मुतवल्लियों/प्रबंध कमेटियों प्रशासकों को सीधे तौर पर निर्देशित किया गया है कि लाॅक डाउन सम्बन्धी निर्देशों का अनुपालन करें।
अध्यक्ष, उ0प्र0 शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार उपरोक्त अवसर पर सभी कब्रिस्तानों को आम नागरिकों के लिये बंद रखना सुनिश्चित करायें। कब्रिस्तानों के अंदर रहने वाले कर्मचारियों को निर्देशित करें की शबेबरात के त्यौहार के दिन समस्त कब्रों की साफ-सफाई स्वयं रखें तथा अपने स्तर से लाॅक डाउन का पालन करते हुए शमाओं की व्यवस्था करवाकर प्रत्येक कब्र पर एक शमा जलवा दें। जिलाधिकारी ने अपील की है कि उपरोक्त निर्देशों का पालन करते हुए शबेबरात के अवसर पर कब्रिस्तान न जाकर अपने घरों में इबादत और दुआं करें। उन्होंने सभी से अपेक्षा की है कि लाॅक डाउन का अनुपालन करते हुए अपने घरों में स्वस्थ्य एवं सुरक्षित रहें तथा सोशल डिस्टेसिंग एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।