सुलतानपुर-शासन के महत्वपूर्ण विकास प्राथमिकता एवं 50 लाख से अधिक लागत से निर्माणाधीन परियोजनाओं में लायी जाये प्रगति- जिलाधिकारी।
*शासन के महत्वपूर्ण विकास प्राथमिकता एवं 50 लाख से अधिक लागत से निर्माणाधीन परियोजनाओं में लायी जाये प्रगति- जिलाधिकारी।*
* मुख्यमंत्री जी के घोषणाओं से सम्बन्धित कार्यों पर विशेष ध्यान दें अधिकारी।*
सुलतानपुर 06 मार्च/शासन के महत्वपूर्ण विकास प्राथमिकता (बिन्दु-71) एवं 50 लाख से अधिक लागत से निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति तथा मुख्यमंत्री जी के घोषणाओं से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा संचालित अपने-अपने विभाग की योजनाओं/निर्माण कार्यों के लक्ष्यों को मानक के अनुरूप समय से पूर्ण किये जायें एवं जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को पात्र व्यक्तियों तक पहंुचाने में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।
जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक में मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं से सम्बन्धित कार्यों की गहन समीक्षा ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, सी0 एण्ड डी0एस0, राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद निर्माण, लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-03, आवास विकास परिषद अमेठी, राजकीय नलकूप, उ0प्र0 प्रोजेक्ट कार्पोरेशन कार्यदायी संस्थावार करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मानक के अनुरूप कार्यों को समय से पूर्ण किये जायें। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन से प्राप्त धनराशि का सदुपयोग करते हुए अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यों में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की विभागवार समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यों तथा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहंुचाया जाये। उन्होंनेे चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, वेलनेस सेन्टर, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, अनुसूचित जाति शादी अनुदान, विभिन्न पेंशन, 181 महिला हेल्पलाइन योजना, मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना(ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, खाद्य एवं रसद, नई सड़कों का निर्माण, राज्यमार्गों की अनुरक्षण, सेतुओं का निर्माण, सड़कों की गड्ढ़ा मुक्ति की स्थिति, नगरीय स्ट्रीट लाइट, अमृत एवं स्मार्ट सिटी योजना, गन्नामूल भुगतान, विद्युत आपूर्ति ग्रामों का ऊर्जीकरण, सौभाग्य योजना, कृषि विभाग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण/शहरी), निर्माणाधीन अग्नि शमन केन्द्र कादीपुर/जयसिंहपुर, के निर्माण बाल एवं पुष्टाहार आदि विभागों की योजनाओं की गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि शहर में छुट्टा आवारा गोवंशों को संरक्षित करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालयों में कायाकल्प योजना के अन्तर्गत विद्यालयों का सौन्दर्यीकरण कराया जाये। साथ ही साथ किचन गार्डन व बच्चों को सीड बाल के विषय में भी भी जागरूक किया जाये। बैठक का संचालन जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल ने करते हुए विभागवार योजनाओं/निर्माण कार्यों तथा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों के लक्ष्य एवं प्रगति तथा प्राप्त आवंटन एवं उसके सापेक्ष अब तक व्यय धनराशि के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, प्रभागीय वनाधिकारी आनन्देश्वर प्रसाद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, परियोजना निदेशक (डी0आर0डी0ए0) एस0के0 द्विवेदी, डीसी मनरेगा/एनआरएलएम, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, जिलापूर्ति अधिकारी अभय सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 रमा शंकर, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
————————————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।