सुलतानपुर-विदेश से जो लोग यात्रा कर जनपद में हैं आये,अपने क्षेत्र के पर्यवेक्षक के मोबाइल पर करें सम्पर्क, फार्म A भरा जाना अनिवार्य-CMO

0 262

- Advertisement -

मुख्य चिकत्सा अधिकारी सुल्तानपुर डा0 सी बी एन त्रिपाठी द्वारा कोरोना वायरस (कोविड -19) रोग के प्रसार को दृटिगत रखते हुए रोग को फैलने से रोकने के लिए विभिन्न श्रोतों से विदेश यात्रा कर वापस आने वाले प्रत्येक यात्री को वक्तिगत रूप से भारत सरकार द्वारा जारी फॉर्म -ए जनपद सुल्तानपुर मे भरा जाना अनिवार्य है, जो कि माह फ़रवरी 2020एवं मार्च 2020मे विदेश से यात्रा कर जनपद में आये हैं !जिला सर्विलांस यूनिट द्वारा जनपद के सभी ब्लॉकों में पर्यवेक्षक का क्षेत्र नाम और उनके मोबाइल नंबर आवंटित कर दिया गया है, जो कि निम्न है 1-सुरेश कुमार-सादर- 9415878211
2-केo केo तिवारी -लम्भुआ 9415040901
3-जीतेन्द्र कुमार-पीo पीo कमैचा- 8577036630
4-दिनेश प्रताप सिंह-धानपतगंज- 8960640939
5-राहुल गोस्वामी- मोतीगरपुर- 9628811160
6-चंद्रभान यादव-धनपतगंज- 9450714142
7-शिवानी सिंह -लम्भुआ- 7408147158
8-सबा खान -कुड़वार- 8004450506
9-देवदत्त गिरी -अखण्डनगर – 9919630256
10-प्रशांत कुमार गौतम- दोस्तपुर- 9616644142
11-आशीष कुमार शुक्ला -बल्दीराय- 9956134300
12-महेंद्र प्रशाद शर्मा -दोस्तपुर – 6386662302
13-मानवेन्द्र सिंह -कादीपुर – 9450914914
14-रितेश कुमार -कूरेभार- 6386662311
15-नावेद अहमद -भदैया – 7007477646
16-अजीत यादव-कादीपुर – 8726974758
17-अरविन्द पाण्डेय- जयसिंहपुर – 7800195637
जननपदवासियों से अपील है कि विदेश जो लोग यात्रा कर जनपद में आये है अपने क्षेत्र के पर्यवेक्षक के मोबाइल पर सम्पर्क करके सेल्फ रिपोर्टिंग फॉर्म भरकर सहयोग करें जिससे जनपद में कोरोना वायरस के प्रसार से रोका जा सके !