सुलतानपुर-रविवार जनता कर्फ्यू को लेकर जनपद के सभी गेदरिंग जैसे धार्मिक कार्यक्रम,जलसा आदि विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों पर अग्रिम आदेश तक लगी है रोक, किसी के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम पर स्थानीय पुलिस द्वारा की जाएगी कार्यवाही-आदेशनुसार DM
सुलतानपुर-कोरोना को लेकर जनता कर्फ्यू में जनपद के सभी गेदरिंग जैसे धार्मिक कार्यक्रम,जलसा आदि विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों पर अग्रिम आदेश तक रोक लगी है, किसी के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम पर स्थानीय पुलिस द्वारा की जाएगी कार्यवाही-आदेशनुसार DM
*22 मार्च को प्रातः 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करें जनपदवासी – जिलाधिकारी*
सुल्तानपुर 21 मार्च/जिलाधिकारी श्रीमती सी0 इंदुमती ने जनपद वासियों से अनुरोध किया है कि सभी जनपदवासी 22 मार्च, (दिन रविवार) को प्रातः 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करें । उक्त अवधि में अपने घर पर ही रहकर विशेषकर छोटे बच्चों किशोर एवं वरिष्ठ नागरिक गण व अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ समय व्यतीत करें। उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त शैक्षणिक संस्थान 2 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगे।
जिलाधिकारी ने जनपद के नागरिकों से यह अनुरोध है की जनता कर्फ्यू के दौरान अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान( अति आवश्यक सेवाएं: हॉस्पिटल, मेडिकल स्टोर , पैथोलॉजी एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत अधिसूचित सामग्री यथा “रसोई गैस, दूध, राशन आदि) को छोड़कर अन्य प्रतिष्ठान बंद रखें। जनपद में सभी प्रकार के सामूहिक /अध्यात्मिक, सांस्कृतिक आयोजन स्थगित किए जाएं। जनपद स्थित समस्त मैरिज लॉन/ सभागार, होटल, रेस्टोरेंट मनोरंजन के अन्य स्थल, जिम , ब्यूटी पार्लर, सेलून आदि बंद रखे जाएं। सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से कोई भ्रम या अप्रमाणित खबर ,पोस्ट,फ़ोटो शेयर न करें,जिससे कि जनपदवासियों में किसी प्रकार से भ्रम या भय एवं गलत जानकारी से नुकसान की स्थिति उत्पन्न न हो । उन्होंने बताया कि आज 21 मार्च तक स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोई भी कोरोना से संक्रमित व्यक्ति जनपद में निवासित नहीं है ।कोरोना वायरस से घबराए न, बल्कि आत्म संयम ,दृढ़ शक्ति द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग ,व्यक्तिगत स्वच्छता एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उपाय (बार-बार साबुन से हाथ धुलना,अनावश्यक रूप से आंख, नाक व मुँह को न छूना आदि )को अपनाकर, स्वयं अपने परिवार, जनपद व देश को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाएं ।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य प्रशासन पूरी तैयारी के साथ कोरोना वायरस जनित आपदा को समाप्त करने हेतु दृढ़ संकल्पित है। जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक , मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आज साय भ्रमण करके विभिन्न व्यावसायिक ,सामाजिक, धार्मिक गणमान्य व्यक्तियों एवं जन सामान्य से व्यक्तिगत रूप से अनुरोध करेंगे ,कि 22 मार्च को आहूत जनता कर्फ्यू को हम सब मिलकर सफल बनाएं ।।
——————————– जिला सूचना कार्यालय, सुल्तानपुर द्वारा जनहित में जारी ।