सुलतानपुर-उप संभागीय परिवहन कार्यालय 14 व 15 मार्च को वाहनों के कर एवं पंजीयन सम्बन्धी कार्यों के लिये खुला रहेगा।*

0 370

- Advertisement -

*उप संभागीय परिवहन कार्यालय 14 व 15 मार्च को वाहनों के कर एवं पंजीयन सम्बन्धी कार्यों के लिये खुला रहेगा।*

सुलतानपुर 13 मार्च/सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन) माला बाजपेयी ने बताया कि परिवहन आयुक्त, उ0प्र0 के निर्देश के क्रम में भारत स्टेज-4 श्रेणी के वाहनों का 31 मार्च, 2020 शत-प्रतिशत पंजीयन अनिवार्य रूप से किया जाना है।
उन्होंने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जनहित एवं राजस्व हित में 14 मार्च(शनिवार) एवं 15 मार्च (रविवार) को उप संभागीय परिवहन कार्यालय सुलतानपुर खुला रहेगा। वाहनों के कर एवं पंजीयन सम्बन्धी समस्त कार्य सम्पादित किये जायेंगे। अतः जिन वाहन स्वामियों के वाहन स्थायी पंजीयन हेतु शेष है, वह उप संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय, सुलतानपुर में सम्पर्क कर स्थायी पंजीयन अवश्य करा लें, क्योंकि BS-4 वाहनों का पंजीयन 31 मार्च के पश्चात नहीं किया जा सकेगा।

- Advertisement -


*सुल्तानपुर/यूपी- माला बाजपेयी ARTO सुलतानपुर ने दी मीडिया को जानकारी, शनिवार और रविवार को भी खुला रहेगा ARTO कार्यालय,BS-04 गाड़ियों का 31 मार्च तक पंजीयन कराना है अनिवार्य,विभाग में रोज़ की भाँति दो दिन होंगे कार्य,*

—————————————–
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।