अमेठी-11 हजार लाइन की चपेट में आने से अकुशल संविदा कर्मी बुरी तरह झुलसा, ट्रामा सेंटर रेफर

0 344

- Advertisement -

यूपी//अमेठी-11 हजार लाइन की चपेट में आने से अकुशल संविदा कर्मी बुरी तरह झुलसा, ट्रामा सेंटर रेफर

चंदन दुबे की रिपोर्ट

बिजली विभाग के लापरवाही के चलते आये दिन लाइनमैन संविदा कर्मियों को अपने जान से हाथ धोना पड़ रहा है।घटनाओं होती रहती है लेकिन बिजली विभाग पर इसका कोई असर नही पड़ता है बिना सुरक्षा किट के अकुशल लेबरों से भी खम्भे का काम लिया जा रहा है जिससे आये दिन हादसे हो रहे है।

- Advertisement -

शुक्रवार को अमेठी तहसील के अंतर्गत पूरे शुताल दरखा में एलटी लाइन टाइट करने खम्भे पर चढ़े अकुशल संविदा कर्मी दीपक 11 हजार लाइन की चपेट में आ गया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया।जिसको अमेठी सीएचसी भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टरो ने हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।बिजली विभाग द्वारा अकुशल लेबर से बिना सुरक्षा किट के काम लिया जा रहा है जिससे आये दिन हादसे हो रहे हैं।जबकि कुशल लाइनमैन की योग्यता आईटीआई पास होना चाहिए लेकिन बिजली विभाग द्वारा अकुशल लेबर से बिना सुरक्षा किट के काम लिया जा रहा है संविदा कर्मी दीपक पॉवर हाउस पीठिपुर के कोरारी फीडर अंतर्गत पूरे शुताल दरखा गाँव मे दोपहर को एलटी लाइन ठीक कर रहा था लेकिन 11 हजार लाइन की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया है।