*सुल्तानपुर-KNITMT में बंगलुरू की स्किल डेवलपमेंट टीम ने फार्मा छात्र छात्राओं के रोजगार का लिया ऑनलाइन टेस्ट*

0 213

- Advertisement -

*सुल्तानपुर-KNITMT में बंगलुरू की स्किल डेवलपमेंट टीम ने फार्मा छात्र छात्राओं के रोजगार का लिया ऑनलाइन टेस्ट*
http://kdnewssln.blogspot.com/2020/03/knitmt.html

- Advertisement -

सुल्तानपुर

*KNITMT के बी फार्मा छात्र छात्राओं ने रोजगार के लिये दिया ऑनलाइन स्किल टेस्ट*

बंगलुरू की एसेसमेंट एन्ड स्किल डेवलपमेंट में प्रख्यात *हायरमी कम्पनी की एसेसमेंट टीम ने लिया ऑनलाइन स्किल टेस्ट*

*स्किल टेस्ट के माध्मय से कम्पनी छात्र छात्राओं की कमियां सुधारकर उन्हें प्लेसमेंट के लिये करेगी तैयार*

*अच्छे नम्बर लाने वाले छात्र छात्राओं को हायरमी उपलब्ध करायेगी अच्छी कम्पनियों में नौकरी*


*अमेठी-भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के कार्यालय का किया घेराव, दोनो पार्टी हुई आमने सामने*

बताते चलें कि फरीदीपुर स्थित कमला नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एन्ड टेक्नोलॉजी के फार्मेसी संकाय में बी फार्मा के तृतीय और चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं का आज ऑनलाइन स्किल टेस्ट लिया गया। बंगलुरू की एसेसमेंट एन्ड स्किल डेवलपमेंट में प्रख्यात हायरमी कम्पनी की एसेसमेंट टीम द्वारा लिये गये इस टेस्ट में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। फर्मेंसी संकाय के निदेशक डॉ महेश प्रसाद की माने तो आज के समय में तकनीक के साथ साथ तार्किक कुशलता भी बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि रोजगार परक गुणवत्ता परीक्षण होने से छात्र जागरूक होंगे और उनकी झिझक भी खत्म होगी। इसी के चलते बंगलुरू की हायरमी द्वारा छात्र छात्राओं का स्तर सुधारने के साथ साथ गुणवत्ता पूर्वक सुधार लाने के ऐसे टेस्ट समय समय पर आयोजित कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे टेस्ट से बच्चों का स्टेटस पता लगेगा और छात्र छात्रायें इन कमियों को सुधार कर अच्छी कम्पनियों में नौकरी पा सकते हैं । इस टेस्ट के साथ साथ हायरमी द्वारा विभिन्न अच्छी कम्पनियों में नौकरी के अवसर बताने के साथ साथ इनका बायोडाटा वहां भेजकर संस्थान की मदद करेगी। जिससे यहां पर अध्यन कर रहे छात्र छात्राओं को भविष्य में रोजगार मिलने की संभावना भी बढ़ जाएगी। इस अवसर पर ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग के रितेश कुमार श्रीवास्तव, अरुण तिवारी,कुलदीप शुक्ला एवं विशिष्ट शिक्षक डॉ चंद्रशेखर सिंह,अंतेश कुमार झा समेत तमाम शिक्षक उपस्थित रहे। वहीं संस्थान के प्रबंधक विनोद सिंह ने ऐसे कार्यक्रमों की हौसला अफजाई करते हुये कहा कि विभाग में ऐसे रोजगार परक कार्यक्रम लगातार होने चाहिये ताकि छात्राओं का भविष्य उज्ज्वल बनाया जा सके।


*सुलतानपुर-सांसद गांधी ने नवोदय विद्यालय का किया शिलान्यास,50 करोड़ की लागत से 14 माह में होगा तैयार*