सुलतानपुर-21 दिन लाॅक डाउन के दौरान मुस्लिम भाई शुक्रवार को अपने-अपने घरों में नमाज अदा करें , बाहर कदापि न निकलें –डीएम

0 188

- Advertisement -

*21 दिन लाॅक डाउन के दौरान मुस्लिम भाई शुक्रवार को अपने-अपने घरों में नमाज अदा करें , बाहर कदापि न निकलें –डीएम*

*जिलाधिकारी की अपील मुस्लिम भाई करें सरोकार*

सुलतानपुर 26 मार्च/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने कोरोना वायरस (covid-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए पूरे देश में 21 दिन (14 अप्रैल, 2020 तक) लाॅक डाउन के दौरान मुस्लिम भाइयों से अपील की है की शुक्रवार की नमाज अपने-अपने घर में अदा करें और अपने परिवार के साथ रहे, कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर कदापि न निकलें। मा0 प्रधानमंत्री जी ने 21 दिन का लॉक डाउन की घोषणा हम सबके हित में की है,इसका पालन हम सभी को करना चाहिए । उन्होंने कहा कि हम खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें । साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें । सफाई एवं सावधानी ही बचाव है ।
———————————– ——–
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -