सुलतानपुर-सेनेटाइजर, हैण्डवाश/ब्लीचिंग/माॅपिंग सामग्री को प्रबन्ध सम्बन्धित विभागों द्वारा अपने विभागीय बजट से किया जाए-DM,देखे लॉक डाउन होने पर किन वाहनों पर लगी है रोक

0 191

- Advertisement -

*‘‘सेनेटाइजर, हैण्डवाश/ब्लीचिंग/माॅपिंग सामग्री को प्रबन्ध सम्बन्धित विभागों द्वारा अपने विभागीय बजट से किया जाए-जिलाधिकारी।*

सुलतानपुर 24 मार्च/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के संज्ञान यह तथ्य आया है कि जनपद में कतिपय विभागों द्वारा कोरोना (covid-19) संक्रमण से बचाव हेतु मास्क एवं अन्य सामग्रियों की मांग मुख्य चिकित्साधिकारी, सुलतानपुर की जा रही है। यहाँ उल्लेखनीय है कि मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के पत्र संख्या 553/पाँच-5-2020 दिनांक 21 मार्च, 2020 (छाया प्रति संलग्न) के बिन्दु संख्या 2(3) में प्रावधानित है कि ‘‘सेनेटाइजर, हैण्डवाश/ब्लीचिंग/माॅपिंग सामग्री को प्रबन्ध सम्बन्धित विभागों द्वारा अपने विभागीय बजट से किया जाएगा।‘‘
उन्होंने समस्त विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया है कि कोरोना वायरस (covid-19) के संक्रमण से बचाव हेतु यथा आवश्यक सामग्रियों का प्रबन्ध विभागीय बजट द्वारा कराना सुनिश्चित करें।
————————————————-
*इन्टर स्टेट बसों, स्टेज कैरिज, कन्ट्रैक्ट कैरिज, रोडवेज, प्राइवेट बसें, टैक्सी आटो रिक्शा आदि का संचालन 31 मार्च तक स्थागित-एआरटीओ(प्रशासन)।*

- Advertisement -

सुलतानपुर 24 मार्च/सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन) माला बाजपेयी ने सर्वसाधरण को सूचित किया है कि कोरोना वायरस के रोकथाम एवं नियंत्रण के सम्बन्ध में प्रमुख सचिव, परिवहन उ0प्र0 शासन राजेश कुमार द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में 31 मार्च, 2020 तक इन्टर स्टेट बसों, स्टेज कैरिज, कन्ट्रैक्ट कैरिज, रोडवेज, प्राइवेट बसें, टैक्सी आटो रिक्शा आदि का संचालन स्थागित कर दिया गया है।
——————————————-
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।