सुलतानपुर-भाजपा जिलाध्यक्ष ने गांगूपुर गांव पहुंचकर मृतक रमाशंकर वर्मा के पीड़ित परिजनों से की मुलाकात,बंधाया ढाढ़स

0 141

- Advertisement -

सुलतानपुर। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर. ए. वर्मा ने आज गुरूवार को दोस्तपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गांगूपुर गांव पहुंचकर मृतक रमाशंकर वर्मा के पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और ढाढ़स बंधाया।इस दौरान जिला अध्यक्ष डॉ वर्मा को दुस्साहसिक घटनाक्रम बताते हुए मृतक रमाशंकर वर्मा की पत्नी व बच्चे भावुक हो गये।

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि
डॉ वर्मा ने परिजनों को आश्वस्त किया कि सरेआम दुस्साहसिक घटना को अंजाम देने वाले अपराधी बख्शे नही जायेंगे। इस दौरान जिला अध्यक्ष डॉ आर. ए. वर्मा ने पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा से फोन पर वार्ता कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने को कहा।

आपको बतादे दोस्तपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांगूपुर गांव में पंचायत के विकास कार्यों से संबंधित जन-सूचना मांगने पर एक दुस्साहसिक घटना के तहत होली के दिन 10 मार्च दिन मंगलवार को ग्राम प्रधान के भतीजे ने शिकायत कर्त्ता रमाशंकर वर्मा को घर बुलाकर गोली मार कर हत्या कर दी थी । गांव निवासी रमाशंकर वर्मा का ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र वर्मा से काफी दिनों से विवाद चला आ रहा था।

- Advertisement -