सुलतानपुर-पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सम्बंध में जागरुकता का किया जा रहा है प्रचार- प्रसार
सादर अवगत कराना है कि प्रधानमंत्री भारत सरकार के द्वारा दिनांक 22.03.2020 को किये गये जनता कर्फ्यू के आह्वान को सफल बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सम्बंध में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा थानो के डिजिटल वांलेन्टियर ग्रुप में मैसेज द्वारा समाज में जागरुकता का प्रचार- प्रसार किया जा रहा है, पम्फलेट को सार्वजनिक स्थानो पर चस्पा कर एवं लाउडस्पीकर के द्वारा बाजारो एवं सार्वजनिक स्थानो पर अनाउन्समेंट कर जनता को सोशल डिस्टेन्सिंग के प्रति जागरुक किया जा रहा है । जिससे कोरोना वायरस (कोविड-19) पर प्रभावी नियन्त्रण पाया जा सके । इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा धर्म गुरुओ, जनप्रतिनिधियों, जिला सुरक्षा संगठन एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए समाज में जागरुकता का प्रचार- प्रसार करने, एवं किसी प्रकार की अफवाह न फैलाने की अपील की गयी । पुलिस अधीक्षक द्वारा आम जनता से जनता कर्फ्यू के आह्वान को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की गयी ।
*सुलतानपुर-जनता कर्फ्यू को लेकर जिलाधिकारी सी इंदुमती ने जनपदवासियों से की अपील, देखे पूरी रिपोर्ट* https://kdnewslive.in/?p=11595