के.डी न्यूज़/लखनऊ-कोरोना वायरल को देखते हुए लाभार्थियों को वितरित किए जाने वाला पोषाहार उनके अभिभावकों को निर्धारित दिवसों में नियमों के अनुसार दिया जाएगा -निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उत्तर प्रदेश लखनऊ

0 892

- Advertisement -

निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उत्तर प्रदेश लखनऊ समस्त जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी उत्तर प्रदेश को जारी किया पत्र

विषय नोबेल कोरोनावायरस के फैलाव के कारण प्रदेश के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों को दिनांक 14/3/2020 से 22/3 /2020 तक बंद किए जाने के संबंध में

उपयुक्त विशेष शासन द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में वायरस के संक्रमण से निरोधात्मक कार्यवाही एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के लाभार्थी की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के समस्त आगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

- Advertisement -


वर्तमान समय में नोबेल कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे भारत में फैला हुआ है तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इसे महामारी घोषित किया गया है संक्रमण से उपचार हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रकाशित पोस्टरों को आपको प्रेषित किया गया है इन पोस्टरों को बड़े रूप में करा कर जागरूकता की दृष्टि से जनपद के प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों पर कराना सुनिश्चित करें तथा पोस्टर को फोटो खींचकर निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड करना सुनिश्चित करें आगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा भ्रमण के दौरान पोस्टरों को हाथ में लेकर जनमानस में संक्रमण से बचाव के संबंध में व्यापक रूप से जागरूकता फैलाने तथा वीडियो फिल्म को मोबाइल में डाउनलोड करके लाभार्थियों के मध्य प्रदर्शित करते हुए प्रसार भी करें जिससे की असुरक्षा की भावना को समाप्त किया जा सके आंगनबाड़ी केंद्रों दिनांक
तक बंद रखने की अवधि में लाभार्थियों को वितरित किए जाने वाला पोषाहार उनके अभिभावकों को निर्धारित दिवसों में नियमों के अनुसार किया जाएगा
इस बात की जानकारी शत्रुघ्न सिंह निदेशक निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उत्तर प्रदेश लखनऊ पत्र द्वारा जारी की गई है।
यह पत्र निजी सचिव प्रमुख सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश शासन अधिकारी उत्तर प्रदेश समस्त अधिकारी नोडल अधिकारी निदेशालय बाल विकास को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई है।