सुलतानपुर-गोकुल मिशन के तहत अब गांवो में बहेगी दूध ही दूध,देखे पूरी रिपोर्ट–

0 227

- Advertisement -


*सुलतानपुर-गोकुल मिशन के तहत अब गांवो में बहेगी दूध ही दूध,देखे पूरी रिपोर्ट–*

Kdnews-सुलतानपुर-गोकुल मिशन के तहत अब गांवो में बहेगी दूध ही दूध,देखे पूरी रिपोर्ट–
सुल्तानपुर जनपद में गोकुल मिशन योजना के तहत 300 गांव का चयन किया गया है यह योजना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में जानी जाती है जो पूरे प्रदेश में चल रही है गोकुल मिशन योजना में 100% में 95% पशुओं को सीमन के दौरान उच्च नस्ल की फीमेल प्राप्त होगी सुल्तानपुर जनपद में 20 हजार एआई करने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें 66हजार सीमेन प्राप्त हुआ है जिसको गोकुल मिशन योजना के तहत 5000 पशुओं में सीमेन किया जा चुका है इस मिशन की जानकारी देते हुए चिकित्साधिकारी ने जानकारी दी

- Advertisement -