के.डी न्यूज़-लखनऊ/-मोनिका एस गर्ग प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने जारी किया पत्र,विश्वविद्यालय,महाविद्यालय में चल रही परीक्षाएं यथावत चलेगी,परंतु जहां परीक्षाएं नहीं चल रही है वहां बाद में होगी परीक्षा,

0 1,031

- Advertisement -

कोरोना वायरस को देखते हुए मोनिका एस गर्ग प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने पत्र जारी किया जिसमें निदेशक उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश प्रयागराज कुलपति समस्त निजी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश कुलसचिव समस्त राज्य विद्यालय उत्तर प्रदेश समस्त क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिक उत्तर प्रदेश को इस आशय से पत्र प्रेषित किया है कि

- Advertisement -

राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में हेतु करोना वायरस से बचाव हेतु परामर्श एडवाइजरी जारी किया जिसने सचिव विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली के द्वारा जारी नोबेल करोना वायरस के एडवाइजरी के दृष्टिगत रखते हुए जिन विश्वविद्यालय महाविद्यालय में परीक्षाएं चल रही है वह परीक्षाएं यथावत चलती रहेंगे परंतु जहां परीक्षाएं नहीं चल रही है वह सारे शिक्षण संस्थान 22 मार्च 2020 तक बंद रहेंगे परीक्षा कराने से पूर्व कक्षाओं के डोर नॉब स्विच तथा हैंड रेलिंग तथा मेज अथवा कुर्सी को अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से साफ कराया जाए बाथरूम को साफ सुथरा रखा जाए तथा साबुन अल्कोहल वेस्ट सेनेटाइजर तथा जल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कक्षा में टिशू पेपर रखें तथा यूज्ड टिशु पेपर को निस्तारित करने के लिए पेडल विंग वाले प्लास्टिक बैग कक्षाओं में रखे जाएं