सुलतानपुर/यूपी-मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भादा का जिलाधिकारी ने किया आकस्मिक निरीक्षण।

0 131

- Advertisement -

*मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भादा का जिलाधिकारी ने किया आकस्मिक निरीक्षण।*

*पोषण मिशन अभियान के अन्तर्गत मेले में लगायी गयी प्रदर्शनी से महिलाओं व बच्चों को किया जा रहा है लाभान्वित-डीएम।*

- Advertisement -

सुलतानपुर 23 फरवरी/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भादा का आकस्मिक निरीक्षण किया, जिसमें पैथोलाॅजी, फार्मासिस्ट(दवा वितरण कक्ष), इमरजेन्सी कक्ष, होम्योपैथिक दवा, टीकाकरण कक्ष, गर्भवती की जाॅच व परिवार नियोजन कक्ष, हेल्थ एवं वेलनेस क्लीनिक, लेबर रूम, जनरल वार्ड, शौंचालय व साफ-सफाई तथा सुपोषण दिवस पर कुपोषित/अति कुपोषित बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य जाॅच तथा दवाओं आदि के वितरण के सम्बन्ध में जानकारी ली और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने पाया कि पोषण मिशन अभियान के अन्तर्गत मेले में लगायी गयी प्रदर्शनी से महिलाओं व बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा सुपोषण दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भादा में लगायी गयी प्रदर्शनी का जिलाधिकारी द्वारा अवलोकन किया गया तथा मेले में आये हुए सैम बच्चों की संख्या 05, मैम बच्चों की संख्या 13, गर्भवती महिलाएं संख्या 16, धात्री महिलाएं संख्या 1, 11 से 14 वर्ष किशोरियों की संख्या 12, स्वास्थ्य जाॅच संख्या 47, खून जाॅच संख्या 31, वजन 47 का किया गया। मेले के दौरान आयरन की गोली का वितरण 230 जन सामान्य में किया गया। उन्हांेने गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं, बच्चों व अभिभावकों से जानकारी ली, जिससे यह पता चला कि क्षेत्रीय बाल विकास परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा सब को जागरूक कर लाभान्वित किया जा रहा है। मेले में सुपोषण दिवस के अवसर आईसीडीएस विभाग द्वारा कुपोषित/अति कुपोषित बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ उनके अभिभावकों को निःशुल्क दवाएं उपलब्ध करायी गयी।
जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भादा में आयोजित मेले में पैथोलाॅजी कक्ष, फार्मासिस्ट(दवा वितरण कक्ष), इमरजेन्सी कक्ष, होम्योपैथिक दवा वितरण कक्ष, टीकाकरण कक्ष, गर्भवती की जाॅच व परिवार नियोजन कक्ष, हेल्थ एवं वेलनेस क्लीनिक, लेबर रूम, जनरल वार्ड में जाकर जाॅच करा रहे एक-एक जन सामान्य से मिलकर जानकारी ली कि दवा एवं जाॅच निःशुल्क हो रही है कि नहीं, जिसमें उन सभी ने बताया कि निःशुल्क जाॅच एवं दवा मिल रही है। मेले में कुल 211 जन सामान्य का परीक्षण हुआ, जिसमें 63 जन सामान्य की खून जाॅच, मलेरिया जाॅच, टाईफाइड आदि प्रकार के विभिन्न जाॅच किया गया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भादा में साफ-सफाई एवं महिला/पुरूष शौंचालय का भी निरीक्षण किया, जो संतोष जनक रहा और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को बराबर साफ-सफाई की व्यवस्था का भी निर्देश दिया।
उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में लगाये गये जन आरोग्य मेले में जन सामान्य का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं विभिन्न प्रकार के बीमारियों के उपचार आदि के साथ-साथ निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराये जाने के साथ-साथ मेले में आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाये गये तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा सुपोषण दिवस के अवसर पर पुरूषों की सहभागिता के साथ-साथ कुपोषित/अति कुपोषित बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व अभिभावकों को निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराये जाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया।
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 आयूष सिंह, डाॅ0 शिवनाथ पाण्डेय, डाॅ0 के0एस0 तिवारी, डाॅ0 तहसीन खाॅन, मुख्य सेविका लक्ष्मी देवी, पैरामेडिकल स्टाफ सहित जन सामान्य आदि उपस्थित रहे।
—————————————————————–
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।