सुलतानपुर-डीएम व एसपी द्वारा थाना गोसाईगंज का आकस्मिक निरीक्षण।

0 190

- Advertisement -

*डीएम व एसपी द्वारा थाना गोसाईगंज का आकस्मिक निरीक्षण।*

*थाना समाधान दिवस पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण समय से किये जायें- जिलाधिकारी।*

- Advertisement -

सुलतानपुर 01 फरवरी/माह फरवरी के प्रथम शनिवार को जनपद में आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना गोसाईंगंज में आयोजित समाधान दिवस में जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती साथ मे पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना आकस्मिक निरीक्षण के साथ-साथ क्षेत्रीय जन समस्याओं/शिकायतों की जन सुनवाई एवं पूर्व में आयोजित थाना समाधान दिवस की समीक्षा करते हुए उपस्थित राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जन समस्याओं/शिकायतों का निस्तारण गम्भीरता से करें, ताकि आमजन को बार-बार अपनी शिकायतों के लिये दौड़ना न पडे़।
जिलाधिकारी द्वारा थाना समाधान दिवस पर आये फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुनकर राजस्व व पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि मौके का निरीक्षण संयुक्त रूप से कर के प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से ससमय करना सुनिश्चित करें। यह भी ध्यान रखा जाये कि दोनों पक्षों की समस्याओं को सुनें और उन्हें न्याय मिले तथा जो दोषी पाये जाये उनके विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान जन शिकायत रजिस्टर, थाना समाधान दिवस रजिस्टर, सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर, उपस्थिति रजिस्टर, आर्डर बुक, प्रार्थना पत्र सम्बन्धी रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर का निरीक्षण करते के पश्चात आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि थाना परिसर में, शौंचालय आदि की सफाई नियमित रूप से की जाये।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर राम अवतार, पुलिस क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर दलवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना गोसाईगंज वी0पी0 यादव सहित क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक/लेखपाल व पुलिस कर्मी तथा फरियादीगण आदि उपस्थित रहे।
——————————————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।