यूपी/सुलतानपुर-गोवंध धारा में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कूरेभार पुलिस ने की कार्यवाही, जनपद में पुलिस ने की क्या कार्यवाही देखे पूरी रिपोर्ट
प्रेस नोट
दिनांक 11.02.2020 जनपद सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य
यूपी/सुलतानपुर-रात्रि चेकिंग में निकले SP, थाना-कूरेभार में किया रात्रि भ्रमण,कोतवाली नगर क्षेत्र में रात्रि अधिकारियों की ड्युटी को किया चेक,PRB 2W 4432 के कामण्डर राजू सिंह व चालक हो0गा0उदय़भान तिवारी तथा ईगल मोबाइल-09 को उनकी सतर्कता पर उत्साहवर्धन हेतु गुलदस्ता भेंट किया pic.twitter.com/RyWvNCfCuH
— Kdnews up (@KAPIL9415739288) February 12, 2020
थाना कूरेभार
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कूरेभार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 431/19 धारा 3/5क/8 गोवंध निवारण अधिनियम , धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम व धारा 420/467/468/471 भा0द0वि0 सें सम्बंधित वांछित अभियुक्त पंकज यादव पुत्र हरिराम यादव निवासी कुचेहरा थाना इनायतनगर जनपद अय़ोध्या को गिरफ्तार किया गया ।
थाना अखण्डनगर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना अखण्डनगर पुलिस द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्तो 1- निक्कू 2- मुखई पुत्रगण रामदेव निवासीगण बढौरा ख्वाजापुर थाना अखण्डनगर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
महिला थाना
प्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा शमा बानो पत्नी सकील अहमद निवासी कारीमीट थाना बल्दीराय सुल्तानपुर के पति पत्नी के बिगड़े आपसी सम्बन्धों को अपनी सूझ-बूझ से दोनो को एक कराकर थाने से विदा किया। जिससे दोनो के परिवार वालो द्वारा पुलिस की तारीफ कर धन्यवाद दिया गया।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-बल्दीराय से 05,थाना- कूरेभार से 02 , थाना –मोतिगरपुर से 03 कुल 10 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*kdnews*
*यूपी/सुलतानपुर-सीएम योगी पहुंचे निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने*