यूपी/अमेठी-मुसवापुर चौराहे पर सती महारानी जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

0 373

- Advertisement -

यूपी/अमेठी-मुसवापुर चौराहे पर सती महारानी जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

विधानसभा अमेठी के विकासखण्ड भेटुवा न्यायपंचायत धरईमाफी के मुसवापुर चौराहे पर विधायक प्रतिनिधि अनंत विक्रम सिंह व शाम्भवी सिंह के समक्ष सती महारानी जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।

इस निशुल्क नेत्र शिविर में कुल 120 आंख के मरीज आये जिनकी निःशुल्क जांच कराई गई।और ऑपरेशन होने वाले 40 नेत्र रोगियों का सनबीम हास्पिटल सुल्तानपुर के कुशल चिकित्सकों से आपरेशन के पश्चात पुन घर तक छोड़ा गया।

इस कार्यक्रम के अवसर पर महेंद्र सिंह,प्रकाश सिंह,राम बाबु, अजय तिवारी,आदि लोग उपस्थित रहे ।