अमेठी-कांग्रेस पार्टी ने रोजमर्रा की जरूरतों में हो रही बेतहाशा मूल्य वृद्धि को लेकर की पत्रकार वार्ता

0 203

- Advertisement -

स्थान-यूपी/अमेठी
रिपोर्ट-चंदन दुबे
तारीख-20/02/2020

एंकर-जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप सिंहल जी ने प्रेस-वार्ता के माध्यम से कहा कि दिन प्रतिदिन बढ़ते रोजमर्रा की जरूरतों के सामान तथा खाद्यन्न,सब्जी, रसोई गैस का का दम आये दिन बढ़ता जा रहा है। हाल ही में दिल्ली चुनाव की हार का गुस्सा आम जन पर दिखाते हुए केंद्र की भाजपा सरकार ने गैस सिलेंडर पर 144 रुपए बढा दिया जिससे अब गैस के दाम हजार रुपए होकर आसमान छू रहे हैं, पहले से ही बढ़े पेट्रोल और डीजल की मार से आम जनमानस झेल ही रहा था, कि गैस में बढ़ोतरी करके और भी जीना मुहाल हो गया है।

- Advertisement -

V/O-देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में दिन प्रतिदिन कानून व्यवस्था की बदतर हालत के कारण बलात्कार, हत्या, लूट, मार,आम बात हो गयी है, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा लगाने वाली भाजपा सरकार में बेटियों पर बर्बरता पूर्वक हत्या चार हो रहे हैं, महिलाएं असुरक्षित हैं ।बढ़ते बिजली के दाम खाद और पानी की समस्याओं ने तो किसान व आमजन की कमर तोड ही दी है,ऊपर से आवारा पशुओं के कारण देश की आवाम का अन्नदाता कहे जाने वाला किसान बद से बदतर हालत में पहुँच गया है ।किसान गरीब व मजदूर बढ़ती महंगाई और क़ानून व्यवस्था से परेशान है ।और ऐसी स्थिति में भी सामाजिक सौहार्द,भाईचारे को बिगाड़ने और झूठ का पोपोगंडा फैलाने में माहिर भाजपा सरकार जनता को हर मोड़ पर गुमराह कर रही है ।शिक्षा,चिकित्सा,रोजगार की बात ना करके केवल जाति- धर्म के नाम पर युवाओं को गुमराह ही नहीं वरन उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने बताया कि अमेठी जिले में लगभग 3 लाख किसान हैं जिसमें से कुछ ही हजार किसानों का ही धान सरकारी क्रय-केंद्रों पर खरीदा गया है, सरकारी खरीद जो 29 फरवरी तक होनी थी, जो 1 महीने पहले ही बंद कर दी गयी।अब बाकी किसान अपना धान औने-पौने दाम पर दलालों व बिचौलियों के हाथ बेचने को मजबूर हैं।ऐसे में किसान देश की आवाम का अन्नदाता तो है लेकिन सरकार की इस किसान विरोधी नीति के कारण अमेठी जिले के लगभग 3 से 4प्रतिशत किसानों का ही धान खरीदा गया है।ऐसी किसान विरोधी नीतियों से किसानों को अपार कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।बीते लोकसभा चुनाव में स्थानीय सांसद माननीया स्मृति जुबिन ईरानी केवल अमेठी की जनता व किसानों का सदैव अपमान ही किया है,कभी किसानों को गोबर से अनाज बीनने की बात हो या नंगे पैर बताकर कुछ खास लोगों को जूता देकर सार्वजनिक तौर पर अपनी पीठ थपथपाई,साथ ही चुनाव के समय उन्होंने घूम-घूम कर अमेठी के लोगों को 13 रुपए किलो चीनी देने के वादे को उसी तरह भुला दिया जैसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 लाख देने का वादा भुला दिया जो जुमला साबित हुआ कांग्रेस ने धोखेबाज व गुमराह करने वाली सरकार से हर मोर्चे पर लड़ना शुरू कर दिया है,और जनता व किसान की लड़ाई हर स्तर पर लड़ेगी।पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी,उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी,और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के मार्गदर्शन में कांग्रेस पार्टी निरंतर संघर्षरत है।संपूर्ण उत्तर प्रदेश सहित अमेठी में जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल के नेतृत्व में 6 फरवरी से अनवरत किसान जन जागरण अभियान के तहत अन्य कार्यक्रमों के साथ-साथ 25 फरवरी को स्थानीय विधायक व 28 फरवरी स्थानीय माननीय संसद को ज्ञापन सौपेंगे।अमेठी के सभी तहसील मुख्यालयों पर 3 मार्च को घेराव करेंगे,वही 6 मार्च 2020 शुक्रवार को कांग्रेस किसानों के साथ विशाल धरना प्रदर्शन कर जिला कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे।हिटलर शाही सरकार के खिलाफ कोई कुछ न बोल पाये इसलिए जिले में धारा 144 हमेशा प्रभावी रहती है।प्रेस वार्ता के दौरान प्रवक्ता अनिल सिंह,सर्वेश सिंह उपस्थित रहे।

बाईट-जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल