यूपी/सुल्तानपुर-शिक्षकों ने बोर्ड परीक्षा के बहिष्कार की चेतावनी,दो शिक्षक आमरण अनशन पर

0 215

- Advertisement -

ANCHOR- सुल्तानपुर में शिक्षकों ने बोर्ड परीक्षा के बहिष्कार की चेतावनी दी है। इतना ही नही जिला विद्यालय निरीक्षक की कार्यशैली से नाराज दो शिक्षक नेता आमरण अनशन पर बैठ गये हैं। शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुये चेतावनी दी है कि जब तक इनका तबादला नही हो जाता तक तक इनका आमरण अनशन खत्म नही होगा।

- Advertisement -

वीओ- बताते चलें कि नगर के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले प्रदर्शन चल रहा है। इस प्रदर्शन में दो शिक्षक नेता अशोक सिंह और उदयपाल सिंह उनकी कार्यशैली ने नाराज आमरण अनशन पर बैठ गये हैं और उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक जिला विद्यालय नरेन्द्र देव का तबादला नही हो जाता तब तक इनका आमरण अनशन चलता रहेगा और ये सभी बोर्ड परीक्षा का बहिष्कार भी कर देंगे। आरोप है कि नरेन्द्र देव ने आगामी होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में जमकर धांधली की है, उन्होंने मानकों को दरकिनार करते हुये बालिकाओं के सेंटर 20-20किलोमीटर दूर बनाया है, इसी सब से नाराज जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र देव के खिलाफ इन लोगों ने जिलाधिकारी सी इंदुमंती से पहले ही शिकायत की थी,जिसमें मुख्य राजस्व अधिकारी से हुई जांच में भी दोषी पाये गये थे, बावजूद इसके अभी तक इनके खिलाफ कोई कार्यवाही न हुई। लिहाजा जिला विद्यालय निरीक्षक के तबादले समेत 16 सूत्री मांगों को लेकर ये लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।

बाइट-उदयपाल सिंह शिक्षक नेता
बाइट-अशोक सिंह-शिक्षक नेता