यूपी/सुलतानपुर-शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उददेश्य से ‘‘जल जीवन मिशन- हर घर जल‘‘ का कार्यक्रम हुआ संचालित

0 345

- Advertisement -

*जल जीवन मिशन-हर घर जल सम्बन्धी बैठक हुई आयोजित।*

सुलतानपुर 13 फरवरी/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के दिशा निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के कार्यों के सम्पादन एवं क्रियान्वयन हेतु बैठक बुद्धवार को देर सायं कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी, जिसमें भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक व्यक्ति को उनकी मूलभूत आवश्यकताओं के अनुरूप समुचित मात्रा में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उददेश्य से ‘‘जल जीवन मिशन- हर घर जल‘‘ कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण समुदाय हेतु नियमित रूप से पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी है। योजना के अन्तर्गत पेयजल योजनाओं द्वारा अपने जीवन काल (डिजाइन पीरियड) तक समुचित सेवा गुणवत्ता मानक के अनुरूप पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी।
बैठक में जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0 आर0 विश्वकर्मा ने बताया कि जनपद में वर्तमान में कुल 14 विकास खण्डों में ब्लाक स्तरीय जे0ई0 एवं खण्ड विकास अधिकारी मिलकर विलेज एक्शन प्लान बनायेंगे, जिसमें हर घर जल मार्च, 2024 तक पहुंचायेंगे। उन्होंने कहा कि यह भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। जल जीवन मिशन योजना तैयार किया गया है, जिसमें हर घर को जल नल से पहंुचाने का कार्य किया जायेगा। मिशन के अन्तर्गत 55 एल0पी0सी0डी0 सेवा स्तर मानक के अनुसार नल संयोजन के माध्यम से स्वच्छ जलापूर्ति सुनिश्चित की जानी है। उन्होंने बताया कि कुल आधारभूत संरचना लागत का 10 प्रतिशत योगदान ग्राम पंचायत द्वारा किया जाना है, जिन ग्राम पंचायतों में अनु0 जाति/जनजाति की जनसंख्या का प्रतिशत 50 प्रतिशत से अधिक है, उनमें यह योगदान 5 प्रतिशत निर्धारित। यह योगदान नगद/सामग्री/श्रम आदि के रूप में किया जाना है। उपरोक्त अंशदान हेतु कम से कम 80 प्रतिशत परिवारों द्वारा सहममि ग्राम पंचायत की बैठक में प्राप्ति की जानी है। इसी प्रकार योजना के संचालन एवं अनुरक्षण हेतु ग्राम पंचायत की सहमति प्राप्ति की जायेगी।
बैठक मे अधिशाषी अभियन्ता अतिरिक्त निर्माण खण्ड जल निगम आर0एस0 यादव ने बताया कि जिला परियोजना प्रबन्धन इकाई/ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के सहयोग से Village Action Plan तैयार कर योजना क्रियान्वयन दायित्व ग्राम पंचायत का है। Village Action Plan का अनुमोदन ग्राम पंचायत की बैठक में कम से कम 80 प्रतिशत परिवारों द्वारा सहमति ग्राम पंचायत की बैठक में प्राप्ति की जानी है। इसी प्रकार योजना के संचालन एवं अनुरक्षण हेतु ग्राम पंचायत की सहमति प्राप्ति की जायेगी। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 30 नग पेयजल योजनाएं संचालित हैं। 30 नग योजनाओं में कुल 22 नग योजनाएं एकल ग्राम पंचायत एवं 8 नग ग्राम समूह पेयजल योजनाएं हैं। 22 नग एकल ग्राम पेयजल योजनाओं में से 8 नग योजनाओं का अनुरक्षण जल निगम एवं शेष 14 नग योजनाओं का अनुरक्षण जल निगम द्वारा किया जा रहा है। वर्तमान में कुल 11 नग परियोजनाओं का निर्माण राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम एवं 02 नग परियोजनाओं का निर्माण राज्य ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अन्तर्गत किया जा रहा है।
बैठक का संचालन करते हुए जिला एवं अर्थ संख्या अधिकारी पन्नालाल द्वारा जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के विषय में जानकारी दी। उन्होंने पूर्व निर्मित पेयजल योजनाओं के अन्तर्गत Retrofitting करते हुए 100 प्रतिशत क्रियाशील गृह संयोजनों (Functional House Tap Connection-FHTC) की व्यवस्था की जानी है। FHTC लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कुशल मानव संसाधन यथा राज मिस्त्री, प्लम्बर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मोटर मैकेनिक आदि का प्रशिक्षण प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्रों (PMKVK) के माध्यम से दिया जाना है। वर्तमान में जनपद सुलतानपुर के अन्तर्गत 14 विकास खण्डों के 986 ग्राम पंचायतों में एवं 1726 राजस्व ग्रामों में मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु 1726 राज मिस्त्री, 1726 इलेक्ट्रीशियन, 1726 प्लम्बर, 3452 पम्प आपरेटरों अर्थात कुल 8630 कुशल मानव संसाधन की आवश्यकता है। मिशन के अन्तर्गत 50 प्रतिशत केन्द्रांश तथा 50 प्रतिशत राज्यांश की व्यवस्था है। कुल धनराशि की 5 प्रतिशत की सीमा तक Support Activity एवं 2 प्रतिशत की सीमा तक जल गुणवत्ता अुनश्रवण हेतु व्यय की व्यवस्था है। समस्त लेनदेन Public Fund Management System (PFMS) के माध्यम से किया जायेगा।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक (डी0आर0डी0ए0) एस0के0 द्विवेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सक्सेना, अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई पंकज गौतम, कौशल विकास डीपीएम वन्दना सिंह, उप वनाधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
————————————————-
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -