यूपी/सुलतानपुर-मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला जनपद के 45 प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर हुआ आयोजित

0 293

- Advertisement -

*मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला जनपद के 45 प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर हुआ आयोजित।*

*जनपद में प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में निःशुल्क जाॅच/उपचार होगा।*

- Advertisement -

सुलतानपुर 16 फरवरी/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के कुशल निर्देशन में रविवार (16 फरवरी) को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन जनपद सुलतानपुर में 43 ग्रामीण तथा 2 नगरीय कुल मिलाकर 45 स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया गया, जिसमें 5229 मरीजों के स्वास्थ्य का निःशुल्क परीक्षण किया गया तथा मरीजों की निःशुल्क जांच कर आवश्कतानुसार उन्हें आवश्यक दवाएं दी गयी। चिकित्सकों द्वारा 150 बड़े केस को उपचार हेतु रिफेर किया गया तथा 388 गोल्डन कार्ड बनाये गये और सभी केन्द्रों पर स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों/योजनाओं सहित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आदि का प्रचार-प्रसार भी किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी ने आज वल्लीपुर अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बल्दीराय में आयोजित मेले का फीता काटकर शुभारम्भ किया तथा हयातनगर, ढेमा, लोकमानपुर सहित कई मेला केन्द्रों का निरीक्षण किया और मेले में आने वाले जन सामान्य से भी मिलकर निःशुल्क जाॅच एवं उपचार सम्बन्धी जानकारी ली। सीएमओ ने बताया कि जन आरोग्य मेले में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 388 गोल्डन कार्ड बनाये तथा सम्बन्धित को वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि मेले में आई0एम0ए0 के माध्यम से सारे विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं ग्रामीण अंचल के सुदूरवर्ती गांव में प्रदान की। जनपद के सभी चिकित्सक एवं विभिन्न विधाओं के विशेषज्ञों ने पूरे मनोयोग से स्वास्थ्य मेले में भाग लिया और अपने उपकरणों और दवाओं से भी स्वास्थ्य मेले में योगदान देते हुए जन सामान्य को चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी, जिसमें चिकित्सक डाॅ0 ए0के0 सिंह, डाॅ0 अखण्ड सिंह, डाॅ0 ए0एन0 सिंह, डाॅ0 स्वाती सिंह, डाॅ0 पी0के0 पाण्डेय सहित 192 चिकित्सकों नेे इस मेले में अपनी सहभागिता दी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 त्रिपाठी ने बताया कि शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला प्रत्येक रविवार को जनपद के सभी प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित कर जन सामान्य को निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का जनपद में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु मा0 जन प्रतिनिधियों ग्राम प्रधान, कोटेदार सहित क्षेत्रीय कर्मचारियों आदि का सहयोग करने की अपील की है।
—————————————————————–
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।