यूपी/सुलतानपुर-जब स्कूली छात्रायें स्टेडियम से सीधे पहुँची DM सी इंदुमती से फरियाद करने,क्या है पूरा प्रकरण देखे रिपोर्ट

सुलतानपुर-पंतस्टेडियम में चल रही खेल प्रतियोगिता में छात्राओं ने DM से की फरियाद,लगाया पक्षपात किये जाने का आरोप

0 124

- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर-पंतस्टेडियम में चल रही 5दिवसीय जनपद स्तरीय छात्र व छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता में बालिकाओ ने लगाया पक्षपात करने का आरोप,पहुँची DM की दरबार में लगाई फरियाद, DM ने छात्राओ से कहा मिलेगा न्याय।

- Advertisement -

बुधवार को पंतस्टेडियम में,युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तहत चल रहा 5दिवसीय जनपद स्तरीय छात्र व छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी खेल में जीती हुई कूरेभार की टीम गुरुवार को पहुची जिलाधिकारी से मिलने,

 

बताया कि टीम हमारी कुड़वार से जीत गई लेकिन आज गुरुवार को फिर उसी टीम से प्रतियोगिता करा रहे है जो गलत है हमारे साथ नाइंसाफी की जा रही हैं

क्या कहती हैं प्रतिभाग करने वाली छात्राएं—👍