यूपी/सुलतानपुर-गोवंश आश्रय स्थलों पर चारा, भूषा सहित विभिन्न व्यवस्थाओं पर रखे विशेष नजर,शिकायत पर होगी कार्यवाही

0 174

- Advertisement -

*जनपद के सभी गोवंश आश्रय स्थलों पर गोवंशों के लिये सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें सम्बन्धित अधिकारी- डीएम।*

सुलतानपुर 01 फरवरी/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में गोसंरक्षण एवं संवर्धन, संरक्षित गोवंश सुपुर्दगी आदि के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन समीक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी, जिसमें विभिन्न बिन्दुओं पर जिलाधिकारी द्वारा गहन समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि मा0 मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के अन्तर्गत लक्ष्य के अनुसार संरक्षित गोवंश को पशु पालकों/कृषकों को सुपुर्दगी कराये जाने हेतु रोजगार सेवक/लेखपाल/ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी को लक्ष्य निर्धारित कर 15 फरवरी तक उपलब्धी सुनिश्चित करें तथा सभी गोवंश आश्रय स्थलों पर गोवंशों के लिये चारा, भूषा सहित विभिन्न व्यवस्थाओं पर विशेष नजर रखी जाये।
जिलाधिकारी द्वारा बैठक में समीक्षा के दौरान पशुचर की भूमि को सीमांकन कर चारा उत्पादन कराये जाने, गोवंश आश्रय स्थलों पर पर्याप्त शेड की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने, अस्थायी गोवंश आश्रय में संरक्षित गोवंश के अतिरिक्त घुमन्तू गोवंश के संरक्षण की व्यवस्था, अस्थायी गोवंश आश्रय स्थलों पर भूषा गोदाम के निर्माण एवं भण्डारण की स्थिति की गहन समीक्षा कर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि रिकार्ड कीपिंग/अभिलेखों के रख-रखाव सुव्यवस्थित ढंग से करें तथा आडिट में उठायी गयी आपत्तियों का निस्ताण यथाशीघ्र करायें।
बैठक में जिलाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में 31 जनवरी तक गोवंश के भरण-पोषण में व्यय की गयी धनराशि/शेष अवधि हेतु संभावित व्यय/वर्ष के अन्त तक कुल व्यय/अवशेष धनराशि की आवश्यकता की सूचना सभी खण्ड विकास अधिकारी उपलब्ध करायें। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों/सम्बन्धित अधिकारिायों को निर्देशित किया कि अस्थायी गोवंश आश्रय स्थलों पर स्वयं सेवी संस्थाओं आदि से सहयोग प्राप्त कर गोवंश आश्रय स्थलों का विकास करें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि रोजगार सेवक, लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी का सहयोग लेकर दो हफ्ते में उन्हें 02-02 का लक्ष्य देकर गोवंश की सुपुर्दगी सुनिश्चित करायें।
बैठक में जिला लेखा परीक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार द्वारा उपस्थित अधिकारियों को गोवंश हेतु क्रय किये जाने वाले भूषा, चारा, अन्य सामानों की प्रक्रिया पारदर्शी हो तथा नियमानुसार होनी चाहिये। उन्होंने आडिट आपत्तियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि जो भी भुगतान किये जायें। वह चेक के माध्यम से हों। सभी गोवंशों की टैगिंग हो तथा यदि कोई गोवंश गायब हो जाता है, तो उसकी एफआईआर तत्काल होनी चाहिये। बैठक का संचालन मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 रमा शंकर सिंह ने करते हुए एजेण्डा बिन्दु के बारे में प्राप्त शासनादेश के अनुसार गोवंश संरक्षण एवं संवर्धन, संरक्षित गोवंश की सुपुर्दगी आदि कराये जाने की अपेक्षा सम्बन्धित अधिकारियों से की।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत उदय शंकर सिंह, डीसी मनरेगा/बीडीओ कूरेभार विनय कुमार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद रवीन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
——————————————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -