यूपी/सुलतानपुर-अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे शिक्षकों से वार्ता कर जूस पिलाकर डीएम ने समाप्त कराया अनशन

0 219

- Advertisement -

*उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ सुलतानपुर का अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे पदाधिकारियों से वार्ता कर जूस पिलाकर समाप्त कराया अनशन।*

*जनपद में माध्यमिक शिक्षा परिषद 2020 की परीक्षा में उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ सुलतानपुर करेगा पूरा सहयोग।*

- Advertisement -

सुलतानपुर 12 फरवरी/ उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा संघ सुलतानपुर द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के समक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र देव पाण्डेय द्वारा शासन विरोधी, शिक्षक विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाये जाने तथा विभिन्न समस्याओं के निराकरण न होने पर इन परिस्थितियों में जनपद के माध्यमिक शिक्षकों द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद 2020 की परीक्षा जिला विद्यालय निरीक्षक के रहते करायी जाती है, तो सभी बहिष्कार के सम्बन्ध में 10 फरवरी से अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठे उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ सुलतानपुर के पदाधिकारियों को जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती द्वारा आज अपरान्ह में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहंुचकर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ सुलतानपुर पदाधिकारियों से वार्ताकर अपने हाथों से जूस पिलाकर अनशन को समाप्त कराया और कहा कि शिक्षकों की मांग को जनपद प्रभारी मंत्री श्री जय प्रताप सिंह के संज्ञान में लाया जा चुका है। आपका मा0 मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित पत्र को शासन को भेजकर जिला विद्यालय निरीक्षक के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी तथा विभिन्न मांगों पर भी विचार किये जायेंगे।
जिलाधिकारी द्वारा अनशन पर बैठे के पदाधिकारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और उसके निस्तारण का आश्वासन भी दिया गया। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद 2020 की परीक्षा को जनपद में नकल विहीन, निर्विघ्न एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आप सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी अच्छे ढंग से परीक्षा को सम्पन्न करायें। किसी के उत्पीड़न की कार्यवाही नहीं होने दी जायेगी। यदि कहीं किसी प्रकार की कठिनाई आये अथवा कोई परेशान करे, तो उनको अवश्यक अवगत करायें। उसका निराकरण त्वरित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद में 105 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्र पर स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट भी लगाये गये हैं तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को लगाया गया है, जो अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखेंगे। उन्होंने बताया कि दिव्यांग नेत्र बाधित छात्रों को परीक्षा केन्द्र तक लाने एवं पहंुचाने (यातायात) की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सक्सेना, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0 बी0 सिंह सहित उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ सुलतानपुर के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंहए जिला मंत्री डाॅ0 अरविन्द कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री अवधेश नारायण तिवारी, संयोजक युवा प्रकोष्ठ राज बहादुर पाठक तथा माध्यमिक शिक्षकगण उपस्थित रहे।
————————————————————————-
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।